ETV Bharat / city

Amarnath Yatra Tragedy: अमरनाथ यात्रा पर बद्दी व नालागढ़ के 25-30 श्रद्धालु, सभी पूरी तरह से सुरक्षित - Amarnaath Yatra 2022

पवित्र अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटने (flash floods at amarnath cave) से 15 से अधिक लोगों की मौत हो गई, इस हादसे में कई तीर्थयात्री फंस गए हैं. वहीं, अमरनाथ हादसे में बद्दी और नालागढ़ के श्रद्धालु पूरी तरह से सुरक्षित हैं. श्रद्धालुओं ने फोन करके बताया कि घटना के वक्त उस क्षेत्र में क्या माहौल था.

More than 20 devotees of Baddi and Nalagarh safe in flash floods
अमरनाथ हादसे में बद्दी और नालागढ़ के श्रद्धालु सुरक्षित.
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 6:00 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के बद्दी व नालागढ़ से 25-30 श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा (Amarnaath Yatra 2022) पर गए हैं. शुक्रवार को अमरनाथ में गुफा समीप अचानक बादल फटने (flash floods at amarnath cave) की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. नालागढ़ व बद्दी से गए श्रद्धालु से हुई बातचीत में पता लगा कि जिस स्थान पर सबसे ज्यादा तबाही और नुकसान हुआ था, उन भंडारों से होकर थोड़े समय पहले ही खाना खाकर निकले थे. जब बालटाल की ओर पहुंचे तो सूचना मिली कि गुफा के समीप बादल फटा है.

नालागढ़ ब्लॉक के बीडीसी मेंबर सुरेंद्र सैनी ने बताया कि वह 15 लोग दर्शन करने के लिए गए. उन्होंने बताया कि, 'अमरनाथ यात्रा में बहुत ही दुखद घटना घटी. हम लोग भी वहीं पर थे. जिन भंडारों को नुकसान पहुंचा है, वहां पर खाना खाकर हम लोग वहां से निकले ही थे.' उन्होंने कहा कि जो लोग बद्दी-नालागढ़ से गए थे, वह सभी सुरक्षित हैं और शिव गौरी सिद्ध सेवा मंडल द्वारा लगाए गए भंडारे में सभी सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि अभी यात्रा बंद कर दी गई है.

अमरनाथ हादसे में बद्दी और नालागढ़ के श्रद्धालु सुरक्षित. (वीडियो)

बाबा बर्फानी के दर्शन करने गए सुरेंद्र सैनी ने बताई आपबीती: सुरेंद्र सैनी कहते हैं कि, सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही थी. जब हम वहां से निकल रहे थे तब बादल फटने की सूचना मिली. उसके बाद घर से फोन आने लगे. हादसे के वक्त लोग काफी डर गए थे. उन्होंने कहा कि जब आर्मी और एनडीआरएफ की टीमें वहां पहुंचने लगी तब जाकर एहसास हुआ कि वाकई सच में बादल फटा है. घटना के फौरन बाद प्रशासन द्वारा चौपर के माध्यम से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: अमरनाथ हादसा : रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 6 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया, अब तक 16 की मौत

सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के बद्दी व नालागढ़ से 25-30 श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा (Amarnaath Yatra 2022) पर गए हैं. शुक्रवार को अमरनाथ में गुफा समीप अचानक बादल फटने (flash floods at amarnath cave) की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. नालागढ़ व बद्दी से गए श्रद्धालु से हुई बातचीत में पता लगा कि जिस स्थान पर सबसे ज्यादा तबाही और नुकसान हुआ था, उन भंडारों से होकर थोड़े समय पहले ही खाना खाकर निकले थे. जब बालटाल की ओर पहुंचे तो सूचना मिली कि गुफा के समीप बादल फटा है.

नालागढ़ ब्लॉक के बीडीसी मेंबर सुरेंद्र सैनी ने बताया कि वह 15 लोग दर्शन करने के लिए गए. उन्होंने बताया कि, 'अमरनाथ यात्रा में बहुत ही दुखद घटना घटी. हम लोग भी वहीं पर थे. जिन भंडारों को नुकसान पहुंचा है, वहां पर खाना खाकर हम लोग वहां से निकले ही थे.' उन्होंने कहा कि जो लोग बद्दी-नालागढ़ से गए थे, वह सभी सुरक्षित हैं और शिव गौरी सिद्ध सेवा मंडल द्वारा लगाए गए भंडारे में सभी सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि अभी यात्रा बंद कर दी गई है.

अमरनाथ हादसे में बद्दी और नालागढ़ के श्रद्धालु सुरक्षित. (वीडियो)

बाबा बर्फानी के दर्शन करने गए सुरेंद्र सैनी ने बताई आपबीती: सुरेंद्र सैनी कहते हैं कि, सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही थी. जब हम वहां से निकल रहे थे तब बादल फटने की सूचना मिली. उसके बाद घर से फोन आने लगे. हादसे के वक्त लोग काफी डर गए थे. उन्होंने कहा कि जब आर्मी और एनडीआरएफ की टीमें वहां पहुंचने लगी तब जाकर एहसास हुआ कि वाकई सच में बादल फटा है. घटना के फौरन बाद प्रशासन द्वारा चौपर के माध्यम से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: अमरनाथ हादसा : रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 6 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया, अब तक 16 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.