सोलन: सोलन की ग्राम पंचायत तोप की बेड में एक गौशाला में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है. हादसे में 2 गाय और एक बछड़ा जिंदा जल गए.
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार किसी रिश्तेदार के यहां समारोह मे गए हुए थे, तभी अचानक उनकी पशुशाला में आग लग गई. ग्रामीणों को आग लगने की सूचना मिलते ही सभी ने मिलजुल कर आग पर काबू पाया, लेकिन उससे पहले ही गौशाला जलकर राख हो गई थी. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
पूर्व प्रधान व स्थानीय निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक गौशाला जलकर राख हो गई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और नुकसान का आंकलन करने लगे.