ETV Bharat / city

वादियों में फिर सुनाई देगी छुक-छुक, कालका-शिमला ट्रैक पर 20 अक्टूबर से दौड़ेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन - कालका शिमला ट्रेन

20 अक्टूबर से कालका से शिमला तक एक स्पेशल ट्रेन को चलाया जाएगा. इससे हिमाचल प्रदेश की वादियों में एक बार फिर रेल की छुक-छुक सुनाई देगी. वहीं, रेलवे स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र परमार ने बताया कि अभी इसके लिए समय सारणी निर्धारित नहीं की गई है. इसे जल्द ही तय कर लोगों को बता दिया जाएगा.

Kalka Shimla Track Special Train
Kalka Shimla Track Special Train
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 7:08 PM IST

सोलनः रेलवे मंत्रालय ने पर्यटकों और आम लोगों को सुविधा देने के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर ली है. इसी क्रम में कालका-शिमला रेल मार्ग पर कालका से शिमला तक एक स्पेशल ट्रेन को चलाया जाएगा. इससे लोगों को रेल मार्ग से एक बार फिर हिमाचल की वादियों को निहारने का मौका मिलेगा.

यह ट्रेन अप-डाउन चलाई जाएगी. हालांकि अभी तक इसकी समय सारणी निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन इसे 20 अक्टूबर से चलाए जाने की संभावना है. ट्रेन में लोग रिजर्वेशन के बाद ही सफर कर सकेंगे. इसमें जाने के लिए रेलवे काउंटर और ऑनलाइन बुकिंग करवाई जा सकती है.

Kalka Shimla Track Special Train
फाइल फोटोः कालका-शिमला ट्रैक से गुजरती ट्रेन

बता दें कि कोविड काल शुरू होते ही ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी. अब लंबे समय के बाद सूने पड़े रेलवे स्टेशन पर रौनक का लौटेगी. वहीं, लोगों को रेल मार्ग पर लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा.

उधर, रेलवे स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र परमार ने कहा कि 20 अक्टूबर से कालका से शिमला तक एक स्पेशल ट्रेन को चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी समय सारणी निर्धारित नहीं की गई है. इसे जल्द ही तय कर लोगों को बता दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- त्योहारों के दौरान भीड़ में जाने से करें परहेज, सर्दियों में बढ़ सकता है कोरोना का खतरा: डॉ. भारती

ये भी पढ़ें- कुल्लू दशहरा 25 अक्तूबर से होगा शुरू, सूक्ष्म स्तर पर होगा आयोजन: गोविंद ठाकुर

सोलनः रेलवे मंत्रालय ने पर्यटकों और आम लोगों को सुविधा देने के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर ली है. इसी क्रम में कालका-शिमला रेल मार्ग पर कालका से शिमला तक एक स्पेशल ट्रेन को चलाया जाएगा. इससे लोगों को रेल मार्ग से एक बार फिर हिमाचल की वादियों को निहारने का मौका मिलेगा.

यह ट्रेन अप-डाउन चलाई जाएगी. हालांकि अभी तक इसकी समय सारणी निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन इसे 20 अक्टूबर से चलाए जाने की संभावना है. ट्रेन में लोग रिजर्वेशन के बाद ही सफर कर सकेंगे. इसमें जाने के लिए रेलवे काउंटर और ऑनलाइन बुकिंग करवाई जा सकती है.

Kalka Shimla Track Special Train
फाइल फोटोः कालका-शिमला ट्रैक से गुजरती ट्रेन

बता दें कि कोविड काल शुरू होते ही ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी. अब लंबे समय के बाद सूने पड़े रेलवे स्टेशन पर रौनक का लौटेगी. वहीं, लोगों को रेल मार्ग पर लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा.

उधर, रेलवे स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र परमार ने कहा कि 20 अक्टूबर से कालका से शिमला तक एक स्पेशल ट्रेन को चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी समय सारणी निर्धारित नहीं की गई है. इसे जल्द ही तय कर लोगों को बता दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- त्योहारों के दौरान भीड़ में जाने से करें परहेज, सर्दियों में बढ़ सकता है कोरोना का खतरा: डॉ. भारती

ये भी पढ़ें- कुल्लू दशहरा 25 अक्तूबर से होगा शुरू, सूक्ष्म स्तर पर होगा आयोजन: गोविंद ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.