ETV Bharat / city

पूर्व CM वीरभद्र सिंह ने एक बार फिर से भरी हुंकार, हिमाचल प्रदेश जिंदाबाद के भी लगाए नारे - हिमाचल प्रदेश न्यूज

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र अर्की से पार्टी हाईकमान और राजनैतिक विरोधियों को संदेश दे दिया है कि राजनीति में अब वह फिर से सक्रिय हो गए है. अर्की निर्वाचन क्षेत्र की कशलोग पंचायत में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ईश्वर की कृपा से उन्हें जीवन दान मिला है. यही नहीं, उन्होंने मंच से हिमाचल प्रदेश जिंदाबाद के नारे भी लगाए.

Virbhadra Singh visits Arki
वीरभद्र सिंह
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 1:30 PM IST

सोलन: पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं तंदरूस्त भी हूं और ठीक भी हूं. पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने निर्वाचन क्षेत्र अर्की से पार्टी हाईकमान और राजनैतिक विरोधियों को संदेश दे दिया है कि राजनीति में अब वह फिर से सक्रिय हो गए हैं.

अर्की निर्वाचन क्षेत्र की कशलोग पंचायत में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ईश्वर की कृपा से उन्हें जीवन दान मिला है. यही नहीं, उन्होंने मंच से हिमाचल प्रदेश जिंदाबाद के नारे भी लगाए. वीरभद्र सिंह की बढ़ती सक्रियता से अब मुख्यमंत्री बनने का सपना संजोने वाले नेताओं की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. हालांकि, उनकी राजनैतिक सक्रियता फिलहाल अपने निर्वाचन क्षेत्र में बढ़ी है लेकिन आने वाले दिनों में वह प्रदेश के दौरे भी कर सकते हैं.

Virbhadra Singh visits Arki
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने पंचायत घर का उद्धाटन किया

वीरभद्र सिंह ने अर्की निर्वाचन क्षेत्र में एक दिन में अर्की निर्वाचन क्षेत्र के तीन जिला परिषद वार्ड में आयोजित तीन समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए. डुमैहर जिला परिषद वार्ड की प्लानियां पंचायत में उन्होंने पंचायत घर का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने जिला परिषद वार्ड दाड़लाघाट की कशलोग पंचायत में भी पंचायत घर का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया.

इस मौके पर वह जयराम सरकार पर बसरने से भी नहीं चुके. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार अर्की निर्वाचन क्षेत्र के जयनगर व दाड़लाघाट में कॉलेज के भवन का निर्माण करने में विफल रही है. उनकी सरकार में अर्की निर्वाचन क्षेत्र के दिग्गल, जयनगर व दाड़लाघाट में कॉलेज खोले गए. दिग्गल में आर्ट्स ब्लॉक का निर्माण तो उनकी सरकार में हो गया था लेकिन सांइस ब्लॉक का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है.

वीडियो रिपोर्ट

जयनगर और दाड़लाघाट में उनकी सरकार में कॉलेज निर्माण के जमीन ही आवंटित नहीं की बल्कि बजट भी मंजूर भी किया था. हैरानी की बात यह है कि जयराम सरकार कॉलेज भवन का निर्माण कार्य शुरू करने में भी विफल रही है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी बात करेंगे.

कशलोग के बाद पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह सीधे जिला परिषद वार्ड धुंधन में पहुंचे. उन्होंने धुंधन में नवनिर्मित पंचायत भवन का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अर्की निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं होगी. अब वह लगातार अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करते रहेंगे. इससे पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने कुनिहार का भी दौरा किया.

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के इस दौरे को पंचायत चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है. हालांकि, उन्होंने कुनिहार में स्पष्ट कर दिया था कि पंचायत चुनाव में किसी भी पार्टी का दखल नहीं होना चाहिए. पुनर्सीमांकन से पूर्व अर्की निर्वाचन क्षेत्र में डुमैहर, धुंधन, दाड़ला व कुनिहार जिला परिषद वार्ड थे. अर्की के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अभी तक इन चारों जिला परिषद वार्डों का दौरा कर चुके हैं. आने वाले दिनों में वह दून, नालागढ़ से अर्की में मिले क्षेत्रों का दौरा करेंगे.

ये भी पढ़ें: 11 नवंबर से चंबा के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे सीएम, देंगे करोड़ों की सौगात

सोलन: पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं तंदरूस्त भी हूं और ठीक भी हूं. पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने निर्वाचन क्षेत्र अर्की से पार्टी हाईकमान और राजनैतिक विरोधियों को संदेश दे दिया है कि राजनीति में अब वह फिर से सक्रिय हो गए हैं.

अर्की निर्वाचन क्षेत्र की कशलोग पंचायत में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ईश्वर की कृपा से उन्हें जीवन दान मिला है. यही नहीं, उन्होंने मंच से हिमाचल प्रदेश जिंदाबाद के नारे भी लगाए. वीरभद्र सिंह की बढ़ती सक्रियता से अब मुख्यमंत्री बनने का सपना संजोने वाले नेताओं की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. हालांकि, उनकी राजनैतिक सक्रियता फिलहाल अपने निर्वाचन क्षेत्र में बढ़ी है लेकिन आने वाले दिनों में वह प्रदेश के दौरे भी कर सकते हैं.

Virbhadra Singh visits Arki
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने पंचायत घर का उद्धाटन किया

वीरभद्र सिंह ने अर्की निर्वाचन क्षेत्र में एक दिन में अर्की निर्वाचन क्षेत्र के तीन जिला परिषद वार्ड में आयोजित तीन समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए. डुमैहर जिला परिषद वार्ड की प्लानियां पंचायत में उन्होंने पंचायत घर का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने जिला परिषद वार्ड दाड़लाघाट की कशलोग पंचायत में भी पंचायत घर का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया.

इस मौके पर वह जयराम सरकार पर बसरने से भी नहीं चुके. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार अर्की निर्वाचन क्षेत्र के जयनगर व दाड़लाघाट में कॉलेज के भवन का निर्माण करने में विफल रही है. उनकी सरकार में अर्की निर्वाचन क्षेत्र के दिग्गल, जयनगर व दाड़लाघाट में कॉलेज खोले गए. दिग्गल में आर्ट्स ब्लॉक का निर्माण तो उनकी सरकार में हो गया था लेकिन सांइस ब्लॉक का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है.

वीडियो रिपोर्ट

जयनगर और दाड़लाघाट में उनकी सरकार में कॉलेज निर्माण के जमीन ही आवंटित नहीं की बल्कि बजट भी मंजूर भी किया था. हैरानी की बात यह है कि जयराम सरकार कॉलेज भवन का निर्माण कार्य शुरू करने में भी विफल रही है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी बात करेंगे.

कशलोग के बाद पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह सीधे जिला परिषद वार्ड धुंधन में पहुंचे. उन्होंने धुंधन में नवनिर्मित पंचायत भवन का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अर्की निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं होगी. अब वह लगातार अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करते रहेंगे. इससे पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने कुनिहार का भी दौरा किया.

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के इस दौरे को पंचायत चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है. हालांकि, उन्होंने कुनिहार में स्पष्ट कर दिया था कि पंचायत चुनाव में किसी भी पार्टी का दखल नहीं होना चाहिए. पुनर्सीमांकन से पूर्व अर्की निर्वाचन क्षेत्र में डुमैहर, धुंधन, दाड़ला व कुनिहार जिला परिषद वार्ड थे. अर्की के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अभी तक इन चारों जिला परिषद वार्डों का दौरा कर चुके हैं. आने वाले दिनों में वह दून, नालागढ़ से अर्की में मिले क्षेत्रों का दौरा करेंगे.

ये भी पढ़ें: 11 नवंबर से चंबा के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे सीएम, देंगे करोड़ों की सौगात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.