ETV Bharat / city

छह माह के बच्चे को कुत्ते ने बुरी तरह नोचा, मंजर देख मां के उड़े होश

सोलन के चंबाघाट में बुधवार को छह महीने के बच्चे को कुत्ते ने बुरी तरह से नोच डाला है. बच्चे की हालत को गंभीर देखते हुए शिमला आईजीएमसी रेफर किया गया है.

dog scratched a six month old baby in Solan
dog scratched a six month old baby in Solan
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 9:56 PM IST

सोलनः जिला सोलन के चंबाघाट में कुंतों के आंतक से लोग परेशान हैं. बुधवार को छह महीने के बच्चे को कुत्ते ने बुरी तरह से नोच डाला. बताया जा रहा है कि कुत्ता घर के पास ही रहता था और जैसे ही बच्चे की मां घर से बाहर गई तो कुत्ते ने बच्चे को नोचना शुरु कर दिया.

दर्द के मारे जोर-जोर से चिल्ला रहे बच्चे की आवाज सुनकर मां दौड़ कर घर में आई तो वहां का मंजर देख कर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई. बच्चा लहू लुहान था और कुत्ता उसे काटने का प्रयास कर रहा था. आनन-फानन में बच्चे को तुरंत सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया. बच्चे की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे शिमला आईजीएमसी रेफर कर दिया गया है.

इस बारे डॉ. राजकुमार ने बताया कि बच्चे को जब अस्पताल लाया गया तो वह काफी गम्भीर हालत में था. कुत्ते ने बच्चे के गुप्तांग बुरी तरह से नोच दिए थे. बच्चे को तुरंत प्लास्टिक सर्जरी की जरुरत थी, जिसके लिए सोलन अस्पताल से शिमला आईजीएमसी रेफर कर दिया गया है.

बता दें कि मीडिया की ओर से पिछले काफी समय से कुत्तों के बढ़ती संख्या को लेकर जिला प्रशासन और नगर परिषद को जगाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई भी उचित कदम उठाया नहीं गया है. जिसका खामियाजा सोलन में इस बच्चे को चुकाना पड़ा है. भविष्य में एसी घटना की पुनवृति न हो इस लिए नगर परिषद को कड़े कदम उठाने की जरूरत है .

वीडियो.

सोलनः जिला सोलन के चंबाघाट में कुंतों के आंतक से लोग परेशान हैं. बुधवार को छह महीने के बच्चे को कुत्ते ने बुरी तरह से नोच डाला. बताया जा रहा है कि कुत्ता घर के पास ही रहता था और जैसे ही बच्चे की मां घर से बाहर गई तो कुत्ते ने बच्चे को नोचना शुरु कर दिया.

दर्द के मारे जोर-जोर से चिल्ला रहे बच्चे की आवाज सुनकर मां दौड़ कर घर में आई तो वहां का मंजर देख कर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई. बच्चा लहू लुहान था और कुत्ता उसे काटने का प्रयास कर रहा था. आनन-फानन में बच्चे को तुरंत सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया. बच्चे की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे शिमला आईजीएमसी रेफर कर दिया गया है.

इस बारे डॉ. राजकुमार ने बताया कि बच्चे को जब अस्पताल लाया गया तो वह काफी गम्भीर हालत में था. कुत्ते ने बच्चे के गुप्तांग बुरी तरह से नोच दिए थे. बच्चे को तुरंत प्लास्टिक सर्जरी की जरुरत थी, जिसके लिए सोलन अस्पताल से शिमला आईजीएमसी रेफर कर दिया गया है.

बता दें कि मीडिया की ओर से पिछले काफी समय से कुत्तों के बढ़ती संख्या को लेकर जिला प्रशासन और नगर परिषद को जगाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई भी उचित कदम उठाया नहीं गया है. जिसका खामियाजा सोलन में इस बच्चे को चुकाना पड़ा है. भविष्य में एसी घटना की पुनवृति न हो इस लिए नगर परिषद को कड़े कदम उठाने की जरूरत है .

वीडियो.
Intro:सोलन में छे माह के बच्चे को कुत्ते ने नोचा  | 

◆ बच्चे के प्रजनन अंगो को नोचा होगी प्लास्टिक सर्जरी 
◆बच्चे की गम्भीर हालत को देखते हुए शिमला किया रैफर


सोलन के चंबाघाट में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमे एक छे माह के बच्चे को कुत्ते ने बुरी तरह से नोच डाला है | यह कुत्ता घर के पास ही रहता था और जैसे ही बच्चे की माँ घर से बाहर गई तो कुत्ते ने बच्चे को नोचना आरम्भ कर दिया बच्चा दर्द के मारे जोर जोर से चिल्ला रहा था बच्चे की आवाज़ सुन कर मां दौड़ कर घर में आई तो वहां का मंजर देख कर माँ के पैरों तले जमीन खिसक चुकी थी क्योंकि बच्चा लहू लुहान था और कुत्ता उसे काटने का प्रयास कर रहा था |  कुत्ते को वहां से  भगा  कर बच्चे को  तुरंत  सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया था | बच्चे की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे सोलन अस्पताल से शिमला आई जी एम सी रैफर कर दिया गया है | 


 Body:


 अधिक जानकारी देते हुए चिकित्सक राजकुमार और नर्स  ने बताया कि बच्चे को जब अस्पताल लाया गया तो वह काफी गम्भीर हालत में था क्योंकि कुत्ते ने उसके प्रजनन अंग बुरी तरह से नोच दिए थे | बच्चे को तुरंत प्लास्टिक सर्जरी की आवश्यकता थी इस इले उसे सोलन अस्पताल से शिमला आई जी एम सी रैफर कर दिया गया | नर्स ने बताया कि बच्चे की हालत बेहद गम्भीर थी जितना सम्भव हो सकता है बच्चे को प्राथमिक उपचार दे कर उसे आई जी एम सी रैफर कर दिया गया |


Conclusion:

आप को बता दें कि मीडिया द्वारा पिछले काफी समय से कुत्तों के बढती संख्या को लेकर जिला प्रशासन और नगर परिषद को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक कोई भी कदम उनके द्वारा उठाया नहीं गया है | जिसका खामियाजा आज सोलन में इस बच्चे को चुकाना पढ़ रहा है | भविष्य में एसी घटना की पुनवृति न हो इस लिए नगर परिषद को कड़े कदम उठाने की जरूरत है | 


◆उठाए जाने वाले कदम |

◆कुत्तों को पकड़ कर उनकी नसबंदी करना | 

◆कुत्तों की बढती संख्या पर रोक लगाना | 

◆कुत्तों के लिए शहर से बाहर आश्रय स्थल बनाना | 

◆कुत्तों को शहर से पकड़ कर शहर से बाहर भेजना | 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.