सोलन: उपायुक्त सोलन केसी चमन ने शुक्रवार को कोरोना वैक्सिन लगवाया. केसी चमन ने कहा कि जिला में कोरोना टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना टीकाकरण के संबंध में किसी भी प्रकार का संशय न रखें.
कोरोना वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित
कोरोना वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है. इससे भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का सबसे पहले टीकाकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिला में 28 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्करों और 65 फीसदी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने टीका लगवाया.
केसी चमन ने कहा कि टीकाकरण के साथ-साथ सभी के लिए कोविड-19 से बचाव के लिए समय-समय पर दिए जा रहे निर्देशों का पालन आवश्यक है. मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखें. समय-समय पर हाथ को सेनिटाइज करते रहें.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में 21 से 23 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना, येलो अलर्ट जारी