ETV Bharat / city

कटोरा लेकर कर्ज लेने दिल्ली जाते हैं CM, होर्डिंग वाले मुख्यमंत्री से जाने जाएंगे जयराम: राठौर - हिमाचल कांग्रेस न्यूज

शनिवार कांग्रेस की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने की. राठौर ने कहा कि सीएम हर 15 दिन बाद कटोरा लेकर दिल्ली जाते हैं और कर्ज लेकर वापस लौट आते हैं. राठौर ने कहा कि कब तक प्रदेश में कर्ज लेने का सिलसिला चलता रहेगा.

Congress state president Kuldeep Rathore held press conference in solan
फोटो.
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 5:47 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 6:44 PM IST

सोलनः जिला में शनिवार कांग्रेस की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने की. इस दौरान उन्होंने जयराम सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हिमाचल में लगातार कर्ज बढ़ता जा रहा है.

कटोरा लेकर दिल्ली जाते हैं सीएम

राठौर ने कहा कि सीएम हर 15 दिन बाद कटोरा लेकर दिल्ली जाते हैं और कर्ज लेकर वापस लौट आते हैं. राठौर ने कहा कि कब तक प्रदेश में कर्ज लेने का सिलसिला चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि अगर कर्ज लिया भी जा रहा है तो वो जा कहां रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी विकास कार्य नहीं चल रहा है. ऐसे में सरकार इसका उपयोग कहा कर रही हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

रिजर्व कोष खत्म कर चुकी है सरकार

राठौर ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है, रिजर्व बैंक अब रिजर्व नहीं रहा, रिजर्व कोष में जो1 लाख 75 हजार करोड़ जमा था. उसे ये लोग निकाल चुके है. आज प्रदेश में भी महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन जा जयराम सरकार सत्ता में चूर होकर इन सब बातों पर ध्यान नहीं दे रही है.

शांता पानी वाले, धूमल सड़कों वाले और जयराम होर्डिंग वाले मुख्यमंत्री

उन्होंने कहा कि भाजपा में पहले भी मुख्यमंत्री रहे हैं, जिन्होंने प्रदेश के लिए काम किया है जैसे पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार को पानी वाले मुख्यमंत्री, प्रेम कुमार धूमल को सड़कों वाले वहीं, जयराम ठाकुर हार्डिंग वाले मुख्यमंत्री के नाम से हिमाचल की राजनीति में जाने जायेगा.

उन्होंने कहा कि जयराम सरकार हिमाचल प्रदेश में होर्डिंग के सहारे जी रही है. जमीनी स्तर पर अगर जयराम सरकार ने काम किया होता तो उन्हें आज जगह-जगह होर्डिंग लगाने की जरूरत नहीं पड़ती.

हिमाचल को कांग्रेस ने बनाया

उन्होंने कहा कि स्वर्णिम हिमाचल का जश्न जयराम सरकार ने रिज मैदान पर मनाया,लेकिन हिमाचल प्रदेश को बनाने में जिनका हाथ है उन्हें यह लोग भूल गए. उन्होंने कहा कि यह लोग ना तो डॉ. परमार को याद कर पाए और ना ही इंदिरा गांधी को. उन्होंने कहा कि मंच से उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का कहीं भी जिक्र नहीं किया.

कुशासन के 3 साल जयराम सरकार पर पड़ेंगे भारी

उन्होंने कहा कि जयराम सरकार के पास आज कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसा नहीं है. जयराम सरकार का 3 साल का कुशासन उन्हीं पर भारी पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि 3 सालों में भाजपा ने सिर्फ घोटाले ही किए हैं, मंत्रियों के लिए बड़ी-बड़ी गाड़ियां ली गई, कोरोना काल में घोटाले किए गए, लेकिन उन सब बातों को दरकिनार करते हुए भाजपा प्रदेश में चल रहे महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही है.

एमसी चुनावों में कांग्रेस करेगी जीत हासिल

वहीं, उन्होंने एमसी चुनाव पर बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा को इन चुनाव में करारी हार मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले चार एमसी के चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत से जीत कर आएगी.

मोदी शिव रूप त्रिनेत्र से डर रहे BJP के मंत्री

कुलदीप राठौर ने कहा कि मंत्री और मुख्यमंत्री को अब अपनी कुर्सियों का डर सताने लगा है. उन्हें कहा कि इसी डर की वजह से प्रदेश के सीनियर मंत्री ने मोदी को शिव का अवतार कहा और उन्होंने हंसते हुए कहा कि मोदी शिव का रूप हैं और उनका त्रिनेत्र उन्हीं के नेताओं पर भारी पड़ रहा है.

पढ़ें: हिमाचल में साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ा! साल 2020 में कुल 3843 शिकायतें दर्ज

सोलनः जिला में शनिवार कांग्रेस की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने की. इस दौरान उन्होंने जयराम सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हिमाचल में लगातार कर्ज बढ़ता जा रहा है.

कटोरा लेकर दिल्ली जाते हैं सीएम

राठौर ने कहा कि सीएम हर 15 दिन बाद कटोरा लेकर दिल्ली जाते हैं और कर्ज लेकर वापस लौट आते हैं. राठौर ने कहा कि कब तक प्रदेश में कर्ज लेने का सिलसिला चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि अगर कर्ज लिया भी जा रहा है तो वो जा कहां रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी विकास कार्य नहीं चल रहा है. ऐसे में सरकार इसका उपयोग कहा कर रही हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

रिजर्व कोष खत्म कर चुकी है सरकार

राठौर ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है, रिजर्व बैंक अब रिजर्व नहीं रहा, रिजर्व कोष में जो1 लाख 75 हजार करोड़ जमा था. उसे ये लोग निकाल चुके है. आज प्रदेश में भी महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन जा जयराम सरकार सत्ता में चूर होकर इन सब बातों पर ध्यान नहीं दे रही है.

शांता पानी वाले, धूमल सड़कों वाले और जयराम होर्डिंग वाले मुख्यमंत्री

उन्होंने कहा कि भाजपा में पहले भी मुख्यमंत्री रहे हैं, जिन्होंने प्रदेश के लिए काम किया है जैसे पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार को पानी वाले मुख्यमंत्री, प्रेम कुमार धूमल को सड़कों वाले वहीं, जयराम ठाकुर हार्डिंग वाले मुख्यमंत्री के नाम से हिमाचल की राजनीति में जाने जायेगा.

उन्होंने कहा कि जयराम सरकार हिमाचल प्रदेश में होर्डिंग के सहारे जी रही है. जमीनी स्तर पर अगर जयराम सरकार ने काम किया होता तो उन्हें आज जगह-जगह होर्डिंग लगाने की जरूरत नहीं पड़ती.

हिमाचल को कांग्रेस ने बनाया

उन्होंने कहा कि स्वर्णिम हिमाचल का जश्न जयराम सरकार ने रिज मैदान पर मनाया,लेकिन हिमाचल प्रदेश को बनाने में जिनका हाथ है उन्हें यह लोग भूल गए. उन्होंने कहा कि यह लोग ना तो डॉ. परमार को याद कर पाए और ना ही इंदिरा गांधी को. उन्होंने कहा कि मंच से उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का कहीं भी जिक्र नहीं किया.

कुशासन के 3 साल जयराम सरकार पर पड़ेंगे भारी

उन्होंने कहा कि जयराम सरकार के पास आज कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसा नहीं है. जयराम सरकार का 3 साल का कुशासन उन्हीं पर भारी पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि 3 सालों में भाजपा ने सिर्फ घोटाले ही किए हैं, मंत्रियों के लिए बड़ी-बड़ी गाड़ियां ली गई, कोरोना काल में घोटाले किए गए, लेकिन उन सब बातों को दरकिनार करते हुए भाजपा प्रदेश में चल रहे महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही है.

एमसी चुनावों में कांग्रेस करेगी जीत हासिल

वहीं, उन्होंने एमसी चुनाव पर बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा को इन चुनाव में करारी हार मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले चार एमसी के चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत से जीत कर आएगी.

मोदी शिव रूप त्रिनेत्र से डर रहे BJP के मंत्री

कुलदीप राठौर ने कहा कि मंत्री और मुख्यमंत्री को अब अपनी कुर्सियों का डर सताने लगा है. उन्हें कहा कि इसी डर की वजह से प्रदेश के सीनियर मंत्री ने मोदी को शिव का अवतार कहा और उन्होंने हंसते हुए कहा कि मोदी शिव का रूप हैं और उनका त्रिनेत्र उन्हीं के नेताओं पर भारी पड़ रहा है.

पढ़ें: हिमाचल में साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ा! साल 2020 में कुल 3843 शिकायतें दर्ज

Last Updated : Mar 13, 2021, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.