सोलन: उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान चरम पर है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. सोलन में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा ही उपचुनाव में भाजपा की हार का कारण बनने वाला है. प्रदेश में विकास पर विराम लग चुका है, लेकिन जयराम सरकार फिर भी विकास होने की बात रटती है.
नरेश चौहान ने कहा कि यदि प्रदेश की जयराम सरकार ने विकास किया है तो अपने 4 सालों का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच में लेकर जाएं. भाजपा सरकार चुनावों में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे से बचने के लिए सेना के नाम पर चुनाव लड़ रही है.
मुख्य प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा नेताओं को कांग्रेस की नीति और नेतृत्व की चिंता छोड़ कर अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए. कांग्रेस के बजाय भाजपा में खेमेबाजी चरम पर है. भाजपा पहले यह स्पष्ट करे कि किसके कहने पर कार्य करती है. मुख्यमंत्री खेमा अलग है. अनुराग, धूमल खेमा अलग है. जेपी नड्डा खेमा अलग है या फिर आरएसएस के कहने पर कार्य होते हैं.
भाजपा नेता असली मुद्दों से प्रदेश का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कांग्रेस के नेतृत्व, नीति और दिशा पर सवाल उठाया है, वह स्पष्ट करना चाहते हैं कि कांग्रेस के पास नेता भी हैं, नीति भी है और कांग्रेस की अपनी दिशा भी है.
ये भी पढ़ें: पूरे देश में कांग्रेस की हालत बिना दूल्हे वाली 'बारात' जैसी है: अनुराग ठाकुर