सोलन: जिला सोलन में कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को पार्टी प्रभारी रजनी पाटिल की अगुवाई में सड़कों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार संविधान से छेड़छाड़ कर रही है.
इस प्रदर्शन के दौरान रजनी पाटिल ने बीजेपी से आरक्षण पर अपना स्टैंड क्लीयर करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के दांत खाने और दिखाने के अलग-अलग हैं, जबकि कांग्रेस एससी-एसटी व ओबीसी के साथ हमेशा खड़ी है. रजनी पाटिल ने कहा कि भाजपा दोगली राजनीति के चलते पूरा देश परेशान है.
रजनी पाटिल ने कहा कि देश में दलित लोगों की सुरक्षा करना संविधान का अधिकार है और जिस तरह से देश में दलित लोगों के खिलाफ क्रूरता हो रही है वह निंदनीय है. देश में 2017 के बाद दलितों के साथ क्रूरता के 43000 मामले सामने आए हैं. इसमे से 25% मामले उतर प्रदेश से हैं.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकार दलितों के साथ भेदभाव कर रही है. डॉ. भीमराव अंबेडकर के बनाए गए संविधान के साथ छेड़छाड़ हो रही है. प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी गुरकीरत, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री व विधायक धनीराम शांडिल भी मौजूद रहे. प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने डीसी कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी भेजा.
ये भी पढ़ें: रामपुर के बसारा गांव में मनरेगा का लाभ उठा रही महिलाएं