ETV Bharat / city

एमसी चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा जनता का साथ, पार्टी से बगावत करने पर होगी कार्रवाई: राणा

राजेंद्र राणा ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर कहा कि प्रदेश की चारों एमसी के चुनावों में कांग्रेस की जीत होनी वाली है. इसके लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है. एमसी चुनाव में किस तरह कार्य करना है, इसके लिए रणनीति बनना शुरू हो चुकी है. राजेंद्र राणा ने कहा कि एमसी चुनाव पार्टी चिन्ह पर हो रहे हैं, सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं. एमसी चुनाव में पता लग जाएगा कि भाजपा में ज्यादा दम है या कांग्रेस में.

राजेंद्र राणा की प्रेस वार्ता
राजेंद्र राणा की प्रेस वार्ता
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 5:56 PM IST

सोलन: प्रदेश में पंचायती राज चुनाव के बाद अब एमसी चुनाव का बिगुल भी बज चुका है. धर्मशाला, पालमपुर, मंडी और सोलन एमसी में चुनाव होने हैं. ऐसे में चारों एमसी पर कब्जा करने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है.

इसी कड़ी में वीरवार को सोलन में कांग्रेस ने भी बैठक कर अपनी अगली रणनीति बनाई. एमसी इलेक्शन के लिए चुनाव प्रभारी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राजेन्द्र राणा, विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने सोलन के विधायक समेत जिला के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर फीडबैक लिया.

एमसी चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा जनता का साथ

बैठक के बाद राजेंद्र राणा ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर कहा कि प्रदेश की चारों एमसी के चुनावों में कांग्रेस की जीत होनी वाली है. इसके लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है. एमसी चुनाव में किस तरह कार्य करना है, इसके लिए रणनीति बनना शुरू हो चुकी है. राजेंद्र राणा ने कहा कि एमसी चुनाव पार्टी चिन्ह पर हो रहे हैं, सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं. एमसी चुनाव में पता लग जाएगा कि भाजपा में ज्यादा दम है या कांग्रेस में. भाजपा ने पंचायत चुनाव में सत्ता बल का प्रयोग किया लेकिन अब एमसी चुनाव में जनता उन्हें मुंह तोड़ जवाब देगी.

वीडियो

पार्टी से बगावत करने पर होगी कार्रवाई

वहीं, उन्होंने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि एमसी चुनावों में कांग्रेस एकजुट होकर कार्य करके जीत हासिल करेगी. टिकट आबंटन को लेकर कहा कि गणेश वंदना करने वालों को टिकट नहीं मिलेगा. टिकट काबिल उम्मीदवार को मिलेगा, जो वार्ड में अच्छी पकड़ रखता हो. अगर पार्टी के खिलाफ जाकर कोई चुनाव लड़ेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: मुंबई में हिमाचल के ऑटो वाले 'बाबा'! गरीबी में थ्री व्हीलर बन गया घर, सोशल मीडिया ने बदल दी जिंदगी

सोलन: प्रदेश में पंचायती राज चुनाव के बाद अब एमसी चुनाव का बिगुल भी बज चुका है. धर्मशाला, पालमपुर, मंडी और सोलन एमसी में चुनाव होने हैं. ऐसे में चारों एमसी पर कब्जा करने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है.

इसी कड़ी में वीरवार को सोलन में कांग्रेस ने भी बैठक कर अपनी अगली रणनीति बनाई. एमसी इलेक्शन के लिए चुनाव प्रभारी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राजेन्द्र राणा, विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने सोलन के विधायक समेत जिला के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर फीडबैक लिया.

एमसी चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा जनता का साथ

बैठक के बाद राजेंद्र राणा ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर कहा कि प्रदेश की चारों एमसी के चुनावों में कांग्रेस की जीत होनी वाली है. इसके लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है. एमसी चुनाव में किस तरह कार्य करना है, इसके लिए रणनीति बनना शुरू हो चुकी है. राजेंद्र राणा ने कहा कि एमसी चुनाव पार्टी चिन्ह पर हो रहे हैं, सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं. एमसी चुनाव में पता लग जाएगा कि भाजपा में ज्यादा दम है या कांग्रेस में. भाजपा ने पंचायत चुनाव में सत्ता बल का प्रयोग किया लेकिन अब एमसी चुनाव में जनता उन्हें मुंह तोड़ जवाब देगी.

वीडियो

पार्टी से बगावत करने पर होगी कार्रवाई

वहीं, उन्होंने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि एमसी चुनावों में कांग्रेस एकजुट होकर कार्य करके जीत हासिल करेगी. टिकट आबंटन को लेकर कहा कि गणेश वंदना करने वालों को टिकट नहीं मिलेगा. टिकट काबिल उम्मीदवार को मिलेगा, जो वार्ड में अच्छी पकड़ रखता हो. अगर पार्टी के खिलाफ जाकर कोई चुनाव लड़ेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: मुंबई में हिमाचल के ऑटो वाले 'बाबा'! गरीबी में थ्री व्हीलर बन गया घर, सोशल मीडिया ने बदल दी जिंदगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.