सोलन: हिमाचल प्रदेश में हुए चार उपचुनाव में कांग्रेस ने एकतरफा जीत हासिल करके 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तस्वीर साफ कर दी है. अर्की में भी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Former Chief Minister Virbhadra Singh) के निधन के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी (congress candidate sanjay awasthi ) ने 3277 वोटों के अंतर से जीत हासिल कर ली है. अर्की विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी ने अपनी जीत का श्रेय अर्की के लोगों और उनके विश्वास को दिया है.
संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की की जनता ने उन पर विश्वास जताने का जो निर्णय लिया था, वह आज जीत के साथ खरा उतरा है. उन्होंने कहा कि आज से ही 2022 के लिए तैयारी शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस विजयी, उपचुनाव में BJP का सूपड़ा साफ
ये भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव: कांग्रेस की शानदार जीत से राजीव शुक्ला गदगद, बोले- जीत का देशव्यापी असर होगा