सोलन: आगामी पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश में कई जिलों का आरक्षण रोस्टर भी जारी किया जा चुका है. रोस्टर के हिसाब से ही देखा जा रहा है कि इस बार हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज चुनाव में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया गया है. पंचायत चुनाव को लेकर सीएम जयराम का कहना है कि प्रदेश की जनता हिमाचल में होने वाले पंचायती राज चुनाव में कर्मठ और ईमानदार व्यक्ति के हाथों में अपनी पंचायत की बागडोर सौंपे ताकि क्षेत्र का विकास हो सके.
गांव में पंचायतें विकास की रीढ़
सीएम जयराम ने कहा कि गांव में पंचायतें विकास की रीढ़ है, जिसका नेतृत्व सही हाथों में होना चाहिए. सीएम ने कहा कि इस बार महिलाओं को आगे आने का मौका मिला है, जिससे नारी सशक्तिकरण को भी बल मिलेगा. सीएम जयराम ने कहा कि 2009 में जब भाजपा की सरकार सत्ता में आई थी तब भी महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण चुनाव में दिया गया था जो कि एक ऐतिहासिक निर्णय था, उसी निर्णय पर भाजपा आज भी कायम है.
19 दिसंबर के बाद कभी भी लग सकता है आचार संहिता
सीएम जयराम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल जल्द बजने वाला है. राज्य चुनाव आयोग जल्दी चुनाव की घोषणा कर सकता है. उन्होंने कहा कि 19 दिसंबर के बाद राज्य में कभी भी पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लग सकती है. बिगुल जल्द बजने वाला है राज्य चुनाव आयोग जल्दी चुनाव की घोषणा कर सकता है, उन्होंने कहा कि 19 दिसंबर के बाद राज्य में कभी भी पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लग सकती है.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनावः 19 दिसंबर तक लागू हो सकती है आचार संहिता, CM ने दिए संकेत