सोलन: जिला के कुमारहट्टी में हुए दर्दनाक हादसे में 13 जवान समेत 14 लोगों की जान चली गई है. घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर घटना स्थल का जायजा लेने पहुंचे. उनके साथ विधान सभा अध्यक्ष राजीव बिंदल और सांसद सुरेश कश्यप भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है.
सबसे दुख बात ये है कि बिल्डिंग ढह गई उसमें करीब 30 आर्मी के जवान और करीब 12 आम नागरिक दब गए. उन्होंने कहा कि राहत बचाव कार्य के लिए अधिकारियों को फौरन निर्देश दे दिया गया था. घटना की जानकारी मिलते ही अपने सरकारी हेलीकॉप्टर को सुन्नी भेज राहत बचाव कार्य में लगने वाले जरूरी सामान को घटना स्थल पर भेज दिया था. घटना स्थल का जायजा लेने के बाद सीएम जयराम ठाकुर घायलों का हाल जानने के लिए एमएमयू हॉस्पिटल पहुंचे.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं. ढाबे के मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम डॉक्टर्स और एम्बुलेंस के साथ ही डॉग स्क्वॉड की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.
इस हादसे में सेना के 13 जवान सहित कुल 14 लोगों की मौत हो गई है. राहत बचाव कार्य में लगी एनडीआरएफ की टीम ने मलबे में दबे 42 लोगों में 42 लोगों का रेस्क्यू कर लिया है.