सोलन: देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ ही रहे हैं. जहां देश में लॉकडाउन चला हुआ है. प्रदेश में कर्फ्यू लगा हुआ है, जिससे इस महामारी से बचाव हो सके. वहीं, जिला सोलन में कर्फ्यू के दौरान भी युवक बाहर घूमने से बाज नहीं आ रहे.
सोलन में कोरोना वायरस के चलते लगे कर्फ्यू में लोग बेवजह घर से बाहर निकल कर सड़कों पर घूम कर उसे अपनी हेकड़ी समझ रहे हैं, लेकिन पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा तस्वीर में जिला सोलन के चायल में जहां कुछ युवकों को सड़क पर बिना मास्क घूमने की कुछ अलग ही सजा मिली है.
चौकी इंजार्च ने खुद भी किए पुश अप और युवकों से भी करवाए
चायल में शनिवार शाम करीब छह बजे कर्फ्यू के दौरान जब चायल के करीब दो दर्जन दुकानदार काली के टिब्बे की तरफ बिना मास्क लगाए घूम रहे थे. उसी दौरान चायल चौकी इंचार्ज राजेन्द्र ठाकुर भी यहां गश्त पर थे. चौकी इंचार्ज और उनकी टीम ने इन युवकों से पूछताछ की और उसके बाद खुद भी एक्सरसाइज की और इन सभी से भी आधे घंटे तक एक्सरसाइज करवाई.
सोशल मीडिया पर चायल पुलिस की हो रही सराहना
नियमों की उल्लंघना करने पर पुलिस ने इन युवकों को अनोखी ही सजा दी. चायल पुलिस के चौकी इंजार्च ने खुद भी पुशअप किए और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले युवकों से भी जमकर पुशअप करवाए. युवकों की दी गई इस सजा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं, लोग भी चायल पुलिस की सराहना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: BREAKING: बिलासपुर में भी कोरोना की दस्तक, 2 मामले पॉजिटिव