ETV Bharat / city

Theft Case In Solan: सोलन में चोरों के हौसले बुलंद, पेट्रोल समेत गाड़ियों से बैटरी चोरी - सोलन में कार पार्ट्स चोरी

हिमाचल प्रदेश में चोरी के मामले बढ़ रहे (theft case in solan) हैं. सोलन के रबोन एनएच पर सड़क किनारे पार्क गाड़ियों की बैटरी, पेट्रोल-डीजल समेत अन्य पुर्जे चोरी होने का मामला सामने (battery theft in Solan) आया है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पुलिस की गश्त को बढ़ाए जाने की मांग की है. वहीं, एएसपी सोलन अशोक वर्मा (ASP on solan theft case) ने मामले की पुष्टि की है.

theft case in solan
सोलन में चोरी मामला
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 1:47 PM IST

सोलन: एक तरफ जहां कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बंदिशें लगाई गई हैं, वहीं दूसरी ओर इन बंदिशों के बीच चोरों के हौसले भी बुलंद होते दिखाई दे रहे (theft case in solan) हैं. ताजा मामले में सोलन शहर के रबोन का है. यहां गाड़ियों से पेट्रोल (Petrol diesel theft in hp) और अन्य पुर्जे पर चोरों ने हाथ साफ किया है.

रबोन एनएच पर सड़क किनारे दर्जनों गाड़ियों से देर रात पेट्रोल-डीजल और बैटरी समेत (battery theft in Solan) अन्य पुर्जे चोरी होने का मामला सामने आया (car parts theft in solan) है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

वीडियो

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने रात के समय अपनी गाड़ियां एनएच किनारे पार्क की थी. सुबह जब वे अपनी गाड़ियों के पास आए तो, पाया की कई गाड़ियों के बैटरी गायब हैं. कुछ में तो पेट्रोल-डीजल ही नहीं है.

मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि यहां पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है. लोगों ने प्रशासन से मामले की सही तरीके से जांच और कार्रवाई की मांग की है. लोगों ने प्रशासन से शहर में गश्त बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है. वहीं, एएसपी सोलन अशोक वर्मा (ASP on solan theft case) ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ें: Makar Sankranti 2022: सीएम जयराम ने मकर संक्रांति, पोंगल, बिहू पर्व पर दी बधाई

सोलन: एक तरफ जहां कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बंदिशें लगाई गई हैं, वहीं दूसरी ओर इन बंदिशों के बीच चोरों के हौसले भी बुलंद होते दिखाई दे रहे (theft case in solan) हैं. ताजा मामले में सोलन शहर के रबोन का है. यहां गाड़ियों से पेट्रोल (Petrol diesel theft in hp) और अन्य पुर्जे पर चोरों ने हाथ साफ किया है.

रबोन एनएच पर सड़क किनारे दर्जनों गाड़ियों से देर रात पेट्रोल-डीजल और बैटरी समेत (battery theft in Solan) अन्य पुर्जे चोरी होने का मामला सामने आया (car parts theft in solan) है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

वीडियो

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने रात के समय अपनी गाड़ियां एनएच किनारे पार्क की थी. सुबह जब वे अपनी गाड़ियों के पास आए तो, पाया की कई गाड़ियों के बैटरी गायब हैं. कुछ में तो पेट्रोल-डीजल ही नहीं है.

मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि यहां पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है. लोगों ने प्रशासन से मामले की सही तरीके से जांच और कार्रवाई की मांग की है. लोगों ने प्रशासन से शहर में गश्त बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है. वहीं, एएसपी सोलन अशोक वर्मा (ASP on solan theft case) ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ें: Makar Sankranti 2022: सीएम जयराम ने मकर संक्रांति, पोंगल, बिहू पर्व पर दी बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.