सोलनः नगर निगम सोलन के चुनाव को लेकर दोनों दलों में सियासत तेज हो चुकी है. सोमवार को सुबह के समय जहां कांग्रेस के सोलन प्रभारी राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बयानबाजी की और सरकार को सिर्फ बातुनी करार दिया.
वहीं, दूसरी ओर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राजेंद्र राणा जो इन दिनों कांग्रेस की ओर से निगम चुनाव के लिए सोलन के प्रभारी बनाए गए हैं, वह अपने विधानसभा क्षेत्र में पंचायती राज चुनाव का परिणाम देख लें. इन चुनावों में उनकी हार हुई है.
लोगों की भारी भीड़ देखकर कांग्रेस बौखलाई
भाजपा नेता और बघाट बैंक के चेयरमैन पवन गुप्ता ने कहा कि जयराम ठाकुर ने बीते कल सोलन शहर को 42 करोड़ रुपए की सौगात दी है. इस दौरान उनके कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. लोगों की भारी भीड़ को देखकर कांग्रेस बौखला चुकी है और भाजपा से श्वेत पत्र की मांग करने लगी है.
इतना बजट सोलन के विकास पर खर्च नहीं
पवन गुप्ता ने कहा कि विधायक धनीराम शांडिल कहते हैं कि उन्होंने 463 करोड़ के विकास कार्य सोलन में करवाए हैं. ऐसा संभव ही नहीं है, अगर उन्होंने इतना बजट सोलन के विकास पर खर्च किया होता तो आज वह दिखाई देता.
विधायक भी श्वेत पत्र करें जारी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक भी श्वेत पत्र जारी करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इतना ही विकास करवाया होता तो धनीराम शांडिल 673 मतों से नहीं बल्कि हजारों मतों से विधानसभा का चुनाव जीतकर आते.
ये भी पढ़ें- सुरेश कश्यप ने की बजट की तारीफ, 2022 में किया जीत का दावा