ETV Bharat / city

SOLAN: पानी के मुद्दे को लेकर BJP पार्षदों ने नगर निगम परिसर में दिया सांकेतिक धरना

author img

By

Published : Sep 8, 2021, 4:21 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 4:40 PM IST

सोलन शहर में एक बार फिर पानी के मुद्दे को लेकर माहौल गरमा गया है. जहां एक ओर भाजपा आरोप लगा रही है कि शहर में कांग्रेस ने झूठ के बल पर मुफ्त पानी का मुद्दा लेकर चुनाव जीता, लेकिन अब वो अपने वादे से मुकर रही है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस का आरोप है कि राजनीतिक दबाव को लेकर शहर में पानी की सप्लाई कम की जा रही है.

BJP councillors protest in the Municipal Corporation premises regarding the issue of water
फोटो.

सोलन: शहर में एक बार फिर पानी के मुद्दे को लेकर माहौल गरमा गया है. नगर निगम चुनाव समाप्त होने के बाद लगातार शहर में पानी के मुद्दे को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने हैं. जहां एक ओर भाजपा आरोप लगा रही है कि शहर में कांग्रेस ने झूठ के बल पर मुफ्त पानी का मुद्दा लेकर चुनाव जीता, लेकिन अब वो अपने वादे से मुकर रही है.

वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस का आरोप है कि राजनीतिक दबाव को लेकर शहर में पानी की सप्लाई कम की जा रही है. वहीं, बुधवार को भाजपा पार्षदों द्वारा नगर निगम सोलन परिसर में सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल और मेयर डिप्टी मेयर के खिलाफ पानी और कूड़े के मुद्दे को लेकर सांकेतिक धरना दिया गया.

इस मौके पर भाजपा पार्षद शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा कि नगर निगम के चुनाव के समय में सोलन के विधायक ने सोलन की जनता से झूठे वादे किए थे अब जब नगर निगम में कांग्रेस सत्तासीन हो चुकी है तो अपने वादों से मुकर रही है.

उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव के समय में कांग्रेस ने झूठ का पुलिंदा बांधकर उस चुनाव को जीता था और लोगों को मुफ्त पानी देने का वादा किया था, लेकिन अब सत्ता में बैठते ही कांग्रेस ने पानी के मुद्दे को लेकर स्लैब सिस्टम लागू कर दिया है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि पानी के साथ-साथ शहर में हाउस टैक्स और कूड़े के बिल को लेकर भी सोलन की जनता से कांग्रेस ने झूठे वादे किए थे. उन्होंने कहा कि आज इसी के चलते भाजपा पार्षद सांकेतिक धरना देकर कांग्रेस को ये चेताना चाहते हैं कि यदि आने वाले समय में वे अपने वादों को पूरा नहीं कर पाए तो उन्हें इसका खामियाजा उपचुनाव और विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अगर अब भी इस सांकेतिक धरने से सबक नहीं लिया तो सभी भाजपा पार्षद जनता के बीच जाकर कांग्रेस के दोगले चेहरे को जनता के समक्ष रखकर उन्हें बेनकाब करेंगे.

ये भी पढ़ें- बिना Registration हिमाचल प्रदेश में NO एंट्री, ई-पास के लिए ऐसे करें अप्लाई

सोलन: शहर में एक बार फिर पानी के मुद्दे को लेकर माहौल गरमा गया है. नगर निगम चुनाव समाप्त होने के बाद लगातार शहर में पानी के मुद्दे को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने हैं. जहां एक ओर भाजपा आरोप लगा रही है कि शहर में कांग्रेस ने झूठ के बल पर मुफ्त पानी का मुद्दा लेकर चुनाव जीता, लेकिन अब वो अपने वादे से मुकर रही है.

वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस का आरोप है कि राजनीतिक दबाव को लेकर शहर में पानी की सप्लाई कम की जा रही है. वहीं, बुधवार को भाजपा पार्षदों द्वारा नगर निगम सोलन परिसर में सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल और मेयर डिप्टी मेयर के खिलाफ पानी और कूड़े के मुद्दे को लेकर सांकेतिक धरना दिया गया.

इस मौके पर भाजपा पार्षद शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा कि नगर निगम के चुनाव के समय में सोलन के विधायक ने सोलन की जनता से झूठे वादे किए थे अब जब नगर निगम में कांग्रेस सत्तासीन हो चुकी है तो अपने वादों से मुकर रही है.

उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव के समय में कांग्रेस ने झूठ का पुलिंदा बांधकर उस चुनाव को जीता था और लोगों को मुफ्त पानी देने का वादा किया था, लेकिन अब सत्ता में बैठते ही कांग्रेस ने पानी के मुद्दे को लेकर स्लैब सिस्टम लागू कर दिया है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि पानी के साथ-साथ शहर में हाउस टैक्स और कूड़े के बिल को लेकर भी सोलन की जनता से कांग्रेस ने झूठे वादे किए थे. उन्होंने कहा कि आज इसी के चलते भाजपा पार्षद सांकेतिक धरना देकर कांग्रेस को ये चेताना चाहते हैं कि यदि आने वाले समय में वे अपने वादों को पूरा नहीं कर पाए तो उन्हें इसका खामियाजा उपचुनाव और विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अगर अब भी इस सांकेतिक धरने से सबक नहीं लिया तो सभी भाजपा पार्षद जनता के बीच जाकर कांग्रेस के दोगले चेहरे को जनता के समक्ष रखकर उन्हें बेनकाब करेंगे.

ये भी पढ़ें- बिना Registration हिमाचल प्रदेश में NO एंट्री, ई-पास के लिए ऐसे करें अप्लाई

Last Updated : Sep 8, 2021, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.