ETV Bharat / city

माउंट एवरेस्ट फतह करने के बाद पहली बार सोलन पहुंची बलजीत कौर, लोगों ने किया भव्य स्वागत - सोलन की बेटी बलजीत कौर

सोलन की बेटी बलजीत कौर माउंट एवरेस्ट फतह करने के बाद सोमवार को पहली बार सोलन पहुंची. सोलन पहुंचने पर पर्वतारोही बलजीत कौर का भव्य स्वागत किया (Baljit Kaur reached Solan) गया.

Baljit Kaur reached Solan
माउंट एवरेस्ट फतह करने के बाद पहली बार सोलन पहुंची बलजीत कौर
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 7:20 AM IST

सोलन: माउंट एवरेस्ट फतह करने के बाद सोलन की बेटी बलजीत कौर सोमवार को पहली बार सोलन पहुंची. सोलन पहुंचने पर पर्वतारोही बलजीत कौर का भव्य स्वागत किया (Baljit Kaur reached Solan) गया. वहीं इस दौरान खुली जिप्सी में ओल्ड डीसी ऑफिस से लेकर ओल्ड बस स्टैंड तक एक रैली का आयोजन भी किया गया, जिसके माध्यम से बलजीत कौर ने सोलनवासियों का अभिवादन स्वीकार किया. वहीं एक सम्मान समारोह मुरारी मार्केट में लायंस क्लब सोलन वैली द्वारा किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डीसी सोलन शरीक हुईं.


वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान बलजीत कौर ने कहा कि कभी भी किसी भी मुकाम को पाने के लिए हार नहीं माननी (Baljit Kaur Welcome In Solan) चाहिए. उन्होंने कहा कि आज उन सब लोगों की मेहनत रंग लाई है, जिन्होंने उनका साथ माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई चढ़ने में दिया था. उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि वह कभी भी हार मान कर अपने लक्ष्य को न छोड़ें.

30 दिन में 5 चोटियां फतह करने वाली पहली महिला: बलजीत कौर पहली भारतीय महिला हैं जिन्होंने 30 दिन के रिकॉर्ड समय में 8000 मीटर से ज्यादा उंचाई की 5 चोटियों पर चढ़ाई करने में सफलता हासिल की है. पुमोरी और धौलागिरी चोटी पर चढ़ने वाली वह पहली भारतीय महिला पर्वतारोही हैं.

सोलन: माउंट एवरेस्ट फतह करने के बाद सोलन की बेटी बलजीत कौर सोमवार को पहली बार सोलन पहुंची. सोलन पहुंचने पर पर्वतारोही बलजीत कौर का भव्य स्वागत किया (Baljit Kaur reached Solan) गया. वहीं इस दौरान खुली जिप्सी में ओल्ड डीसी ऑफिस से लेकर ओल्ड बस स्टैंड तक एक रैली का आयोजन भी किया गया, जिसके माध्यम से बलजीत कौर ने सोलनवासियों का अभिवादन स्वीकार किया. वहीं एक सम्मान समारोह मुरारी मार्केट में लायंस क्लब सोलन वैली द्वारा किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डीसी सोलन शरीक हुईं.


वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान बलजीत कौर ने कहा कि कभी भी किसी भी मुकाम को पाने के लिए हार नहीं माननी (Baljit Kaur Welcome In Solan) चाहिए. उन्होंने कहा कि आज उन सब लोगों की मेहनत रंग लाई है, जिन्होंने उनका साथ माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई चढ़ने में दिया था. उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि वह कभी भी हार मान कर अपने लक्ष्य को न छोड़ें.

30 दिन में 5 चोटियां फतह करने वाली पहली महिला: बलजीत कौर पहली भारतीय महिला हैं जिन्होंने 30 दिन के रिकॉर्ड समय में 8000 मीटर से ज्यादा उंचाई की 5 चोटियों पर चढ़ाई करने में सफलता हासिल की है. पुमोरी और धौलागिरी चोटी पर चढ़ने वाली वह पहली भारतीय महिला पर्वतारोही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.