नालागढ़: मिनी सचिवालय परिसर नालागढ़ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में 51-नालागढ़ और 52-दून विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम सुनिश्चित करने, नाम हटाने के संदर्भ में जागरूक करने के लिए एक डेमोक्रेसी वैन को रवाना किया गया. एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बुधवार को डेमोक्रेसी वैन को हरी झंडी दिखाकर 52 - दून विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना किया.
एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि इस डेमोक्रेसी वैन के जरिए दून विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मताधिकार के संबंध में जागरूक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस डेमोक्रेसी वैन से नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश की उपलब्ध करवाई गई इस मतदाता जागरूकता वैन में ध्वनि प्रसार उपकरणों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे.
एसडीएम नालागढ़ ने बताया कि 16 नवंबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में निर्वाचक नामावलियों को तैयार किए जाने की आखिरी तिथि 1 जनवरी 2021 है. उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया है कि वह अपने और अपने परिवार से संबंधित प्रविष्टियों का अच्छी तरह से निरीक्षण करें. उन्होंने कहा कि नए वोट बनवाने और अयोग्य मतों को कटवाने और आक्षेप निर्धारित प्रारूप में संबंधित अधिकारियों के समक्ष 15 दिसंबर 2020 शाम 5 बजे तक की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: अनुराग-जयराम में एक बार फिर दिखी तल्खी, CU के मुद्दे पर हुए सवाल-जवाब
ये भी पढ़ें: केंद्रीय विश्वविद्यालय कैंपस निर्माण में कुछ तकनीकी बातें केंद्रीय मंत्री के ध्यान में नहीं: CM