बद्दी/सोलन: बद्दी-नालागढ़ नेशनल हाईवे पर मोतिया प्लाजा के समीप एक पेट्रोल पंप पर कार चालक की जल्दबाजी के चलते पंप में आग लग गई. अगर मौके पर पेट्रोल पंप कर्मी और आसपास के लोग सर्तकता से काम नहीं लेते तो एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था.
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर दो बजे बद्दी नालागढ़ नेशनल हाईवे पर मोतिया प्लाजा के सामने हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर एक कार चालक की जल्दबाजी के चलते पंप की मशीन में आग लग गई. गनीमत यह रही कि पंप कर्मियों ने तुरंत फायर उपकरणों की मदद से आग पर काबू पा लिया.
हादसे की जानकारी देते हुए पंप ऑपरेटर संजय ने बताया कि दोपहर लगभग 2 बजे एक कार चालक पंप पर तेल डलवाने आया और जब पेट्रोल कर्मी गाड़ी में तेल डाल रहा था तो कार चालक ने एकदम से गाड़ी आगे बढ़ा ली. जिससे मशीन की नोजल गाड़ी के साथ ही आगे खींच ली और मशीन नीचे गिर गई.
मशीन के गिरते ही शॉर्ट सर्किट से आग फैल गई. जिसे उसके और उसके साथ के कर्मियों द्वारा बुझाया गया. अगर यहां थोड़ी देरी हो जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि उस समय पंप पर कई गाड़ियां तेल डलवा रहीं थी व एक दर्जन के करीब पंप कर्मचारी भी वहां उपस्थित थे.
दमकल विभाग के अधिकारी बद्दी कुलदीप ठाकुर का कहना है कि उनके पास ऐसी सूचना नहीं आई है व शायद आग पर काबू पा लिया गया होगा तभी उनके पास सूचना नहीं आई है. वहीं, डीएसपी नवदीप का कहना है कि पेट्रोल पंप पर आग लगने की सूचना उन्हें मिली है व मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस जिंदाबाद के नारों से मजबूत नहीं होगी पार्टी, बूथ स्तर पर करना होगा काम: विक्रमादित्य सिंह