ETV Bharat / city

BBN में कोरोना से 7वीं मौत, उपचार के लिए दाखिल 37 वर्षीय युवक ने तोड़ा दम - हिमाचल में कोरोना

हिमाचल में मंगलवार को कोरोना से 38वीं मौत हो गई है जबकि जिला सोलन के बीबीएन क्षेत्र में 7वीं मौत है. जिला सोलन में कोरोना वायरस का कुल आंकड़ा 1452 पहुंच गया है. सोलन में एक्टिव मामले 364 हैं और 1042 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है.

man died due to coronavirus
BBN में कोरोना से 7वीं मौत.
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 6:36 PM IST

सोलनः हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा 6 हजार की संख्या पार कर चुका है. जिला सोलन में भी लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. हिमाचल में मंगलवार को कोरोना से 38वीं मौत हो गई है जबकि जिला सोलन के बीबीएन क्षेत्र में 7वीं मौत है. इस मामले की पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने की है.

डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि सोलन के बीबीएन में एक 37 वर्षीय युवक लूज मोशन और बुखार के चलते मंगलवार सुबह ही नालागढ़ अस्पताल में उपचार के लिए आया था जोकि बद्दी के हिल व्यू अपार्टमेंट का रहने वाला है. उसके उपचार के लिए उसे एमएमयू अस्पताल शिफ्ट करना था, लेकिन उससे पहले ही युवक की मौत हो गई.

वहीं, उपचार से पहले युवक का कोरोना टेस्ट लिया गया था, जिसके बाद में अब उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. डॉक्टर एनके गुप्ता ने बताया कि जिला सोलन में कोरोना वायरस का कुल आंकड़ा 1452 पहुंच गया है. सोलन में एक्टिव मामले 364 हैं और 1042 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है.

वहीं, 39 लोग इलाज के लिए जिला से माइग्रेट भी हो चुके हैं. अगर प्रदेश की बात की जाए तो प्रदेश में इस समय कोरोना का आंकड़ा 6169 है. हिमाचल में कोरोना के एक्टिव मामले 1591 हैं और 4497 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना से मंगलवार को 38वीं मौत हुई है और प्रदेश से अबतक 41 लोग माइग्रेट भी हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- अनलॉक-4 में पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे किन्नौर के होटल, एसोसिएशन ने लिया फैसला

ये भी पढ़ें- देवभूमि का एक और जांबाज देश पर कुर्बान, लद्दाख में कैप्टन दीक्षांत की एक दुर्घटना में मौत

सोलनः हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा 6 हजार की संख्या पार कर चुका है. जिला सोलन में भी लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. हिमाचल में मंगलवार को कोरोना से 38वीं मौत हो गई है जबकि जिला सोलन के बीबीएन क्षेत्र में 7वीं मौत है. इस मामले की पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने की है.

डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि सोलन के बीबीएन में एक 37 वर्षीय युवक लूज मोशन और बुखार के चलते मंगलवार सुबह ही नालागढ़ अस्पताल में उपचार के लिए आया था जोकि बद्दी के हिल व्यू अपार्टमेंट का रहने वाला है. उसके उपचार के लिए उसे एमएमयू अस्पताल शिफ्ट करना था, लेकिन उससे पहले ही युवक की मौत हो गई.

वहीं, उपचार से पहले युवक का कोरोना टेस्ट लिया गया था, जिसके बाद में अब उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. डॉक्टर एनके गुप्ता ने बताया कि जिला सोलन में कोरोना वायरस का कुल आंकड़ा 1452 पहुंच गया है. सोलन में एक्टिव मामले 364 हैं और 1042 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है.

वहीं, 39 लोग इलाज के लिए जिला से माइग्रेट भी हो चुके हैं. अगर प्रदेश की बात की जाए तो प्रदेश में इस समय कोरोना का आंकड़ा 6169 है. हिमाचल में कोरोना के एक्टिव मामले 1591 हैं और 4497 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना से मंगलवार को 38वीं मौत हुई है और प्रदेश से अबतक 41 लोग माइग्रेट भी हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- अनलॉक-4 में पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे किन्नौर के होटल, एसोसिएशन ने लिया फैसला

ये भी पढ़ें- देवभूमि का एक और जांबाज देश पर कुर्बान, लद्दाख में कैप्टन दीक्षांत की एक दुर्घटना में मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.