सोलन: हिमाचल में पच्छाद विधानसभा की सीट पर हो उपचुनाव में मतदान के दौरान लोकतंत्र की एक खूबसूरत तस्वीर देखने को मिली. पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के राजगढ़ में 105 साल के अमर चंद ने मतदान कर लोगों को अपने मत का प्रयोग करने के लिए कहा.
अमर चंद ने युवाओं को वोट करने की अपील करते हुए कहा कि ये हमारा संवैधानिक अधिकार है. मतदाताओं को अपने इस मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए. जहां कुछ लोग वोट करने मतदान केंद्र तक नहीं जाते हैं. वहीं, अमर चंद ने इतनी उम्र होने के बावजूद वोट किया जिससे लोगों को प्रेरणा जरूर मिलेगी.
बता दें कि इस बार पच्छाद उपचुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है. एक तरफ कांग्रेस के प्रत्याशी गंगू राम मुसाफिर है, वहीं भाजपा की तरफ से रीना कश्यप चुनाव लड़ रही हैं. वहीं बीजेपी से बागी होकर चुनाव लड़ रही दयाल प्यारी निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं.