सोलन: जिला सोलन में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिला में गुरुवार को कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने मामलों की पुष्टि की है.
डॉक्टर एनके गुप्ता ने बताया कि 10 नए मामलों में से 9 मामले बीबीएन क्षेत्र के है्ं और एक मामला सोलन शहर के कोटलानाला का है. उन्होंने बताया कि बद्दी के नौ मामलों में से दो मामले सारा टेक्सटाइल कंपनी के हैं और दो मामले बाहरी राज्यों से वापिस लौटे लोगों के हैं, जो निमंत्रण होटल में बने इंस्टिट्यूशन क्वारटाइन सेंटर रह रहे थे.
एक मामला वार्ड नंबर आठ से, एक मामला चूहुवाल बद्दी से, एक मामला एनआरआई बद्दी से, एक मामला बसंतीबाग और एक एक मामला सैमसंग कंपनी बरोटीवाला से सामने आया है. उन्होंने बताया कि ये सभी पांचों सैंपल रैंडम आधार पर लिए गए थे, जिसमें इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वहीं, सोलन शहर के कोटलानाला में एक प्रवासी मजदूर का भी सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
सीएमओ ने बताया कि जिला सोलन में कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 249 पहुंच चुका है. वहीं, अभी तक जिला में 391 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशो के अनुसार सोलन जिला में वर्तमान में 3095 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है.
डॉ. गुप्ता ने कहा कि इन 3095 व्यक्तियों में से 2215 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया है. इनमें से 1527 व्यक्ति ऐसे हैं जिन्हें अन्य राज्यों से जिला में आने के बाद होम क्वारंटाइन किया गया है. 688 अन्य व्यक्ति होम क्वारंटाइन हैं. 640 व्यक्ति संस्थागत क्वारंटाइन में हैं.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि जिला में अभी तक 16598 व्यक्ति 14 दिन की निगरानी अवधि पूरी कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि जिला में अभी तक कुल 19693 व्यक्तियों को निगरानी में रखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें: BJP के नए प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कुमार को विक्रमादित्य सिंह ने दी बधाई, बोले: जल्द भरे जाएं मंत्री पद