शिमला: प्रदेश में आगामी 4 दिनों तक भारी बारिश (rain in himachal) और तेज हवाओं को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है. 28 जून से 1 जुलाई तक अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश होने की मौसम विभाग ने बात कही है. इसके लिए येलो अलर्ट (yellow alert ) जारी किया गया है. 28 जून को सभी इलाकों में गर्जन के साथ बारिश होगी.
29 जून को झमाझम बरसात: मौसम विभाग ने 29 जून को चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई वहीं, लोगों को सचेत रहने के लिए कहा गया है. वहीं, सोमवार को भी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई हुई. राजधानी शिमला में सुबह बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि शिमला, सोलन, सिरमौर सहित कुछ क्षेत्रों में बीते 24 घंटों के दौरान बरसता हुई है. उन्होंने कहा कि आगामी 4 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी और मैदानी इलाकों सहित कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.
बुधवार को मानसून की दस्तक : उन्होंने कहा कि 29 जून यानि बुधवार क प्रदेश में मानसून के दस्तक देने की संभावना है.प्रदेश के निचले हिस्सों में मानसून प्रवेश करेगा. प्रदेश में बारिश होगी धुंध भी बढ़ेगी. इसको लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में प्रदेश में बारिश का दौर जुलाई के पहले सप्ताह में भी जारी रहेगा.