शिमला: राजधानी शिमला को स्मार्ट बनाने के लिए शहर में कई विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सड़कों को चौड़ा करने के साथ डंगे लगाए जा रहे हैं, लेकिन करोड़ों के डंगे बनने से पहले ही सवालों के घेरे में आ गए हैं. शहर के बालूगंज चौक के साथ ही स्मार्ट सिटी के तहत चार करोड़ का डंगा लगाया गया (Retaining wall made in Boileauganj) है. इसका काम अभी पूरा भी नहीं हुआ है उससे पहले ही इसमें दरारें आ गई हैं. जिसपर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं और घटिया सामग्री इस्तेमाल करने के आरोप लगाए है. साथ ही जांच की मांग की है.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के राज्य महासचिव यशवंत छाजटा ने स्मार्ट सिटी के कामों पर सवाल उठाए हैं. छाजटा ने कहा कि बालूगंज चौक को चौड़ा करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर डंगा लगाने का काम शुरू किया (Yashwant Chhajta on Shimla smart city work) गया. डंगे का काम अभी पूरा हुआ नहीं कि इसमें पहले ही दरारे पड़ गई (Yashwant Chhajta on Retaining wall) हैं. निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही डंगा दरकने लगना इस बात का पुख्ता सबूत है कि घटिया काम हुआ है. उन्होंने कहा कि अपनी कारगुजारियों को छुपाने के लिए अब वहां नया डंगा लगाया जा रहा है. इस से सड़क की चौड़ाई 2 फीट कम हो गई है.
यशवंत छाजटा ने शहरी विकास मंत्री पर आरोप लगाया कि चहेते ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों को ताक पर रखा जा रहा (Yashwant Chhajta attacks UD minister) है. उन्होंने पूछा कि बालूगंज में जो डंगा दरका उसके क्या कारण हैं? क्या इसकी उन्होंने जांच करवाई? यदि करवाई तो जांच में क्या निकला? किस अधिकारी ने इसकी क्वालिटी चेक की थी? क्या उस पर कार्रवाई की? क्या ठेकेदार पर करवाई की गई या इस पर पर्दा डाला जा रहा है?
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार स्मार्ट सिटी के पैसों का दुरुपयोग कर रही है. मिशन के तहत शहर में किए गए कार्यों में धांधली की जा रही है. शहर में लोगों को सुविधा देने के बजाय मनमर्जी से कार्य करवाये जा रहे हैं. केवल भाजपा से संबंध रखने वाले चंद लोगों को खुश करने का प्रयास हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारी शहरी विकास मंत्री को गुमराह कर रहे हैं. काम कितने निम्न स्तर का हुआ है इस कि सही रिपोर्ट उन्हें नहीं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में बस स्टैंड के सामने बनेगा ग्रीन स्पेस, सेल्फी प्वाइंट पर ली जा सकेंगी तस्वीरें