ETV Bharat / city

जनजातीय जिला किन्नौर में मनमाने दाम वसूल रहे एक्सरे वार्ड के कर्मी, जिला परिषद अध्यक्षा ने उठाया मु्द्दा

जनजातीय जिला किन्नौर के क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में मरीजों व अन्य लोगों से एक्सरा रिपोर्ट के बदले में अधिक रुपये वसूलने का मामला सामने आया है. दरअसल ये मामला तब सामने आया जब जिला परिषद अध्यक्षा टाशि यनगचेन क्षेत्रीय अस्पताल का औचिक निरीक्षण किया.

author img

By

Published : Dec 16, 2019, 4:52 AM IST

kinnaur hospital
किन्रौर अस्पताल

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में मरीजों व अन्य लोगों से एक्सरा रिपोर्ट के बदले में अधिक रुपये वसूलने का मामला सामने आया है. दरअसल ये मामला तब सामने आया जब जिला परिषद अध्यक्षा टाशि यनगचेन क्षेत्रीय अस्पताल का औचिक निरीक्षण किया.

बता दें कि जिला परिषद अध्यक्षा टाशि यनगचेन औचिक निरीक्षण के दौरान एक्सरे रूम में पहुंची और टेक्नीशियन से एक एक्सरे करने का दाम पूछा, तभी उसने एक्सरा शीट पर एक एक्सरा निकालने के 125 रुपये बताए .

kinnaur hospital
क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ

बता दें कि पहले एक एक्सरे शीट में चार एक्सरे मिलते थे और100 रुपये लिए जाते थे, लेकिन अब अलग-अलग एक्सरे शीट पर एक्सरे रिपोर्ट दी जा रही है. ऐसे में हर एक्सरे रिपोर्ट के अलग-अलग दाम भी लोगों से वसूले जा रहे हैं. जिससे लोगों को 500 से 600 रुपये देकर एक्सरा करना पड़ रहा है.

वीडियो

जिला परिषद अध्यक्षा टाशि ने बताया कि इस संबंध में सीएमओ और अस्पताल विभाग से बातचीत से बात करके एक्सरे के दाम करने के लिए कहा गया है. जिससे लोगों को इतने दाम का भोज न उठाना पड़े. उन्होंने कहा कि अस्पताल के एक्सरे वार्ड द्वारा एक्सरे के महंगे दाम किए जाने की बात वो पीएसी व अन्य बैठकों में उठाएंगी.

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में मरीजों व अन्य लोगों से एक्सरा रिपोर्ट के बदले में अधिक रुपये वसूलने का मामला सामने आया है. दरअसल ये मामला तब सामने आया जब जिला परिषद अध्यक्षा टाशि यनगचेन क्षेत्रीय अस्पताल का औचिक निरीक्षण किया.

बता दें कि जिला परिषद अध्यक्षा टाशि यनगचेन औचिक निरीक्षण के दौरान एक्सरे रूम में पहुंची और टेक्नीशियन से एक एक्सरे करने का दाम पूछा, तभी उसने एक्सरा शीट पर एक एक्सरा निकालने के 125 रुपये बताए .

kinnaur hospital
क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ

बता दें कि पहले एक एक्सरे शीट में चार एक्सरे मिलते थे और100 रुपये लिए जाते थे, लेकिन अब अलग-अलग एक्सरे शीट पर एक्सरे रिपोर्ट दी जा रही है. ऐसे में हर एक्सरे रिपोर्ट के अलग-अलग दाम भी लोगों से वसूले जा रहे हैं. जिससे लोगों को 500 से 600 रुपये देकर एक्सरा करना पड़ रहा है.

वीडियो

जिला परिषद अध्यक्षा टाशि ने बताया कि इस संबंध में सीएमओ और अस्पताल विभाग से बातचीत से बात करके एक्सरे के दाम करने के लिए कहा गया है. जिससे लोगों को इतने दाम का भोज न उठाना पड़े. उन्होंने कहा कि अस्पताल के एक्सरे वार्ड द्वारा एक्सरे के महंगे दाम किए जाने की बात वो पीएसी व अन्य बैठकों में उठाएंगी.

Intro:किन्नौर न्यूज़ ।

किंन्नौर क्षेत्रीय अस्पताल में एक्सरे के वसूले जा रहे मनमांगे दाम, जिला परिषद अध्यक्षा ने निरीक्षण के दौरान कहा,एक्सरे के दाम किया जाए ठीक,जल्द पीएसी की बैठक में रखी जाएगी बात।


किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर का क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में एक मामला सामने आया है जिसमे मरीजो व अन्य लोगो के एक्सरे करने के बाद एक्सरे के दाम अधिक वसूले जा रहे है।
लोगो की शिकायत पर जिला परिषद अध्यक्षा टाशि यनगचेन ने क्षेत्रीय असपताल रिकांगपिओ में जाकर औचिक निरीक्षण के दौरान एक्सरे रूम में जाकर एक्सरे टेक्नीशियन से दाम पूछे तो टेक्नीशियन ने एक एक्सरे शीट पर एक्सरे निकालने के 125 रुपये बताया जिसपर अध्यक्षा ने टेक्नीशियन से इन दामो को सही करने को कहा।




Body:बता दे कि एक एक्सरे शीट में पहले तीन चार एक्सरे एक ही शीट पर मिलती थी और 100 रुपये लिए जाते थे लेकिन अब एक अलग अलग एक्सरे शीट पर एक्सरे रिपोर्ट दिए जा रहे है ऐसे में हर एक्सरे रिपोर्ट के अलग अलग दाम वसूले जा रहे है जो एक्सरे 100 रुपये से 125 में पूरे होते थे अब वो 500सौ से छह सौ रुपये देकर एक्सरे करना पड़ रहा है।




Conclusion:वही जिला परिषद अध्यक्षा टाशि ने सीएमओ को भी निर्देश दिए है कि वे प्रबंधन व अन्य असपताल विभाग से बातचीत कर एक्सरे के दाम ठीक कर दे जिससे लोगो को इतने दाम का भोज न उठाना पड़े उन्होंने कहा कि अस्पताल के एक्सरे वार्ड द्वारा एक्सरे के महंगे दाम किये जाने पर इस बात को पीएसी व अन्य बैठकों में उठाएंगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.