शिमला: शिमला नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को निगम की कार्यशाला से गायब रहना महंगा पड़ेगा, क्योंकि नगर निगम के आयुक्त ने इन अधिकारियों और कर्मियों को फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने की बात कही है.
दरअसल रविवार को नगर निगम द्वारा सर्वेक्षण को लेकर लिफ्ट के पास कार्यशाला का आयोजन किया गया था, लेकिन इस कार्यशाला में सफाईकर्मी और दो अधिकारियों को छोड़कर अन्य कोई अधिकारी नहीं पहुंचा. निगम के आयुक्त पंकज राय द्वारा सभी शाखाओं के अधिकारियों और कर्मियों को आने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन छुट्टी होने के चलते अधिकारी कार्यशाला में नहीं पहुंचे.
नगर निगम के आयुक्त पंकज राय ने इन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. पंकज राय ने कहा कि नगर निगम ने कार्यशाला में सभी अधिकारियों और कर्मियों को आने को कहा था, लेकिन विभागों के ज्यादातर अधिकारी नहीं पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें: रेलवे की संपत्ति होगी नीलामी, गांव में मुनादी के साथ चिपकाए गए पोस्टर
बता दें कि ईज ऑफ लिविंग सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम ने कार्यशाला का आयोजन किया था. जिसमें नगर निगम के कर्मचारियों सहित अधिकारियों को इस सर्वेक्षण में हिस्सा लेने के साथ अधिकारियों और कर्मियों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए थे.