शिमलाः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजधानी शिमला में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.इसी कड़ी में गेयटी थियेटर में भी भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस आयोजन में जहां कला के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं ने अपनी प्रस्तुतियां दी. वहीं, स्कूली छात्राओं ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में जहां वरिष्ठ कलाकार बसंती देवी ने प्रस्तुति दी तो वहीं, वरिष्ठ लोक गायिका वर्षा कटोच ओर रोशनी शर्मा, तपेश्वरी शर्मा, टिंकू देवी और मंजू चिश्ती ने अपने गीतों की प्रस्तुतियां दी. इसके साथ ही 50 वर्षों में महिला साहित्यकारों का हिमाचल प्रदेश के साहित्य जगत में योगदान विषय पर डॉक्टर संगीता सांसद ने शोध पत्र प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी जिसमें ऑकलैंड स्कूल की छात्राओं के बैंड बेहद ही मनमोहक प्रस्तुति दी. वहीं, पूनम शर्मा ने बैली डांस की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंची राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डेजी ठाकुर ने कहा कि भाषा,कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से बहुत ही खूबसूरत कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
जिसके लिए में विभाग को साधुवाद देना चाहती हूं. विभाग के इस कार्यक्रम में बहुत से सीनियर आर्टिस्ट आए हैं. जिन्हें देखने और सुनने का मौका हमें मिल रहा है. जो इस कार्यक्रम में प्रस्तुतियां दे रही हैं. वह सभी महिलाएं अचीवर हैं और उन्होंने अपनी फील्ड में बेहतरीन काम किया है.
इनकी कला और कॉन्फिडेंस बहुत सी महिलाओं को प्रेरित करेगा और इस तरह के कार्यक्रमों में इन्हें सम्मानित करना बहुत सारी महिलाओं को यह संदेश देगा कि महिलाएं अगर ठान ले तो वह कुछ भी कर सकती हैं और अपनी मंजिल को पा सकती हैं. महिलाओं को उनके जो भी सपने हैं उन्हें पूरा करने के लिए आगे बढ़ना चाहिए और आसमान में उड़ान भरनी चाहिए जिससे कि वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके.
इस कार्यक्रम में उन्होंने कलाकारों और साहित्यकारों को सम्मानित किया. उन्होंने चित्रकला प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जिसमें जवाहरलाल नेहरू फाइन आर्ट्स कॉलेज की नीति को प्रथम पुरस्कार और कनिका को दूसरा पुरस्कार और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की कलर कला विभाग की शगुन भाटिया को तृतीय पुरस्कार दिया गया.
ये भी पढ़ेंः पालमपुर में कृषि प्रदर्शनी का आयोजन, किसानों की दी गई अहम जानकारी