ठियोग: सोशल मीडिया के इस दौर में फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और न जाने कितने प्लेटफॉर्म हैं जो लोगों को दुनिया से रूबरू कराते हैं. अगर इस पर किसी की नजर पड़ी तो समझिए उसकी शामत आने वाली है. वहीं, शिमला के ठियोग में एक अजीबोगरीब मामला दर्ज हुआ है जहां एक पत्नी को सोशल मीडिया पर चैट करने से रोकना पति को काफी महंगा पड़ गया है. पत्नी गुस्से में आकर पति की ऐसी पिटाई की उसके तीन दांत टूट गए हैं.
जानकारी के अनुसार शिमला जिले के छैला चौकी में एक युवक अजीबोगरीब मामला दर्ज कराने पहुंचा. युवक का कहना है कि दिन भर के काम के बाद वह रोजमर्रा की तरह अपने घर पहुंचा. घर पहुंचते ही युवक ने देखा कि उसकी पत्नी फोन पर किसी से चैट कर रही है, उसने जब अपनी पत्नी से पूछा कि वह किस से चैट कर रही है, तो पत्नी गुस्से में आ गई. इसके बाद गुस्से में लाल पत्नी ने डंडा उठा कर पति को पीटना शुरू कर दिया. पुलिस की टीम ने युवक को सिविल अस्पताल ठियोग (Civil Hospital Theog) इलाज के लिए पहुंचाया.
डीएसपी ठियोग लखवीर सिंह (DSP Theog Lakhveer Singh) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि युवक की पहचान अमित कुमार पुत्र परस राम हुई है जोकि छैला का ही रहने वाला बताया जा रहा है. पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने धारा 341,323 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल फुलिस मामले में आगामी कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें: बैंक में 22 लाख कैश कम होने के मामले की जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें: हिमाचल में हर साल बिकती है 1500 करोड़ की दारू, पांच साल पहले सरकार ने खुद संभाल लिया था शराब का थोक कारोबार