ETV Bharat / city

शिमला में अचानक बर्फबारी होने से पर्यटकों के खिले चेहरे, 21 फरवरी से खराब हो सकता है मौसम - शिमला में बर्फबारी

एक बार फिर से राजधानी शिमला में बर्फबारी हुई. आज दोपहर बार आसमान से बर्फ के फाहे गिरे हैं. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि आज प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्का हिमपात हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 20 फरवरी तक मौसम साफ बना रहेगा. वहीं, 21 फरवरी से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम करवट बदलेगा.

weather update of himachal pradesh
राजधानी शिमला मौसम
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 6:59 PM IST

शिमलाः पहाड़ों पर मौसम ने फिर करवट बदल ली है. राजधानी शिमला में पर्यटकों की चेहरे तब खिले जब दोपहर बार आसमान से बर्फ के फाहे गिरने लगे. शिमला में मंगलवार सुबह से ही हल्के बादल छाए थे, लेकिन दोपहर बाद मौसम बदला और बर्फ के फाहे गिरने लगे.

इसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई. शिमला में इससे पहले 4 फरवरी को भारी बर्फबारी हुई थी. उसके बाद से मौसम लगातार साफ बना हुआ था और तापमान में भी बढ़ना शुरू हो गए था, लेकिन मंगलवार दोपहर बाद हुए मौसम में परिवर्तन के चले फिर शिमला में शीतलहर चलनी शुरू हो गई है. हल्की बर्फबारी के बाद शिमला में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के करीब पहुंच गया है .

इन जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी

वीडियो रिपोर्ट.

शिमला में करीब आधे घंटे तक बर्फ की फाहे गिरते रहे. हालांकि, उसके बाद मौसम साफ हो गया. वहीं, बर्फ के फाहे गिरते देख पर्यटक भी झूम उठे. मौसम विभाग के अनुसार आज हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में कुछ स्थानों में बारिश और बर्फबारी होगी. मौसम विभाग की सूचना के अनुसार शिमला, सोलन, सिरमौर, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, चंबा, लाहौल- स्पीति और किन्नौर में बर्फबारी और बारिश होगी.

20 फरवरी तक मौसम साफ

बता दें कि आने वाले दिनों में 20 फरवरी तक मौसम साफ रहने वाला है. 21 फरवरी को प्रदेश में फिर पश्चमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होने वाला है. जिस का असर प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षत्रों में देखने को मिलेगा.

21 को बर्फबारी की संभावना

21 को प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. 22 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा. इस दिन प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होगी.

मौसम बदलेगा करवट

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि आज प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्का हिमपात हुआ है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ बना रहा. बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 20 फरवरी तक मौसम साफ बना रहेगा. वहीं, 21 फरवरी से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम करवट बदलेगा.

ये भी पढ़ें:- आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने सरकारी कर्मचारी घोषित करने की उठाई मांग, सीएम को भेजा मांगपत्र

शिमलाः पहाड़ों पर मौसम ने फिर करवट बदल ली है. राजधानी शिमला में पर्यटकों की चेहरे तब खिले जब दोपहर बार आसमान से बर्फ के फाहे गिरने लगे. शिमला में मंगलवार सुबह से ही हल्के बादल छाए थे, लेकिन दोपहर बाद मौसम बदला और बर्फ के फाहे गिरने लगे.

इसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई. शिमला में इससे पहले 4 फरवरी को भारी बर्फबारी हुई थी. उसके बाद से मौसम लगातार साफ बना हुआ था और तापमान में भी बढ़ना शुरू हो गए था, लेकिन मंगलवार दोपहर बाद हुए मौसम में परिवर्तन के चले फिर शिमला में शीतलहर चलनी शुरू हो गई है. हल्की बर्फबारी के बाद शिमला में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के करीब पहुंच गया है .

इन जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी

वीडियो रिपोर्ट.

शिमला में करीब आधे घंटे तक बर्फ की फाहे गिरते रहे. हालांकि, उसके बाद मौसम साफ हो गया. वहीं, बर्फ के फाहे गिरते देख पर्यटक भी झूम उठे. मौसम विभाग के अनुसार आज हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में कुछ स्थानों में बारिश और बर्फबारी होगी. मौसम विभाग की सूचना के अनुसार शिमला, सोलन, सिरमौर, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, चंबा, लाहौल- स्पीति और किन्नौर में बर्फबारी और बारिश होगी.

20 फरवरी तक मौसम साफ

बता दें कि आने वाले दिनों में 20 फरवरी तक मौसम साफ रहने वाला है. 21 फरवरी को प्रदेश में फिर पश्चमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होने वाला है. जिस का असर प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षत्रों में देखने को मिलेगा.

21 को बर्फबारी की संभावना

21 को प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. 22 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा. इस दिन प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होगी.

मौसम बदलेगा करवट

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि आज प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्का हिमपात हुआ है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ बना रहा. बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 20 फरवरी तक मौसम साफ बना रहेगा. वहीं, 21 फरवरी से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम करवट बदलेगा.

ये भी पढ़ें:- आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने सरकारी कर्मचारी घोषित करने की उठाई मांग, सीएम को भेजा मांगपत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.