शिमला: हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम साफ हो गया है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा, लेकिन आने वाले दिनों में लोगों को राहत मिलेगी.
कुछ दिनों से बारिश और बर्फबारी का दौरा जारी
हिमाचल में कुछ दिनों से भारी बारिश और बर्फबारी लगातार हो रही थी, जिससे क्षेत्र की कई सड़कों के साथ-साथ NH भी बंद हो गए थे. चंबा, मनाली, लाहौल स्पिति, किन्नौर, शिमला में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है. वहीं, चंबा में 2 से तीन फीट के आसपास हिमपात हुआ है.
तापमान से जमी पाइप लाइन
तापमान शून्य में चले जाने से पाइप लाइन भी जमने लगी हैं, जिससे पेयजल की समस्या भी उत्पन्न हो रही है. हालांकि मौसम विभाग ने 7 जनवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई थी, लेकिन गुरुवार को धूप खिली है तो ऐसे में इन क्षेत्रों में लोगों को भी थोड़ी राहत मिलेगी.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि गुरुवार को कुल्लू, किन्नौर और लाहौल स्पिति में भारी बर्फबारी हुई है. साथ ही गुरुवार को ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हो सकती है, लेकिन 8 जनवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा.
निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि आने वाले दो दिनों में तापमान में 5 से 6 डिग्री तक तापमान में गिरावट आ सकती है. उन्होंने बताया कि ऊना, नाहन और हमीरपुर में कोहरे का संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें: चंबा में बारिश-बर्फबारी के बाद खिली धूप, लोगों ने ली राहत की सांस