ETV Bharat / city

Weather Forecast: आज इन राज्यों में बारिश के आसार...जानें हिमाचल का हाल - बारिश के चलते जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त

हिमाचल प्रदेश में अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर हिमाचल के चार जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. सिरमौर, शिमला और ऊना जिले को छोड़ कर बाकी जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है.

मौसम का हाल
मौसम का हाल
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 8:15 AM IST

शिमला: देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. गुजरात, ओडिशा में बारिश का कहर लगातार जारी है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बादलों का दबाव बनने से ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हे रही है. जिस वजह से 4 लोगों की मौत की सूचना मिली है. आज देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में सामान्य से भारी बारिश की संभावना जताई है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर हिमाचल के चार जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. सिरमौर, शिमला और ऊना जिले को छोड़ कर बाकी जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल मानसून की गति तेज है अब तक मानसून में 600 मिलिमीटर बारिश दर्ज की गयी. जिसमें सबसे अधिक बारिश कुल्लू, कांगड़ा और मंडी जिले में हुई है. किन्नौर और लाहौल स्पीति में सबसे कम बारिश हुई है.

वीडियो
जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला24°C16°C
सोलन28°C19°C
हमीरपुर31°C22°C
मंडी29°C22°C
बिलासपुर32°C23°C
ऊना33°C24°C
कांगड़ा27°C20°C
सिरमौर27°C22°C
कुल्लू28°C20°C
चंबा30°C21°C
किन्नौर21°C12°C
लाहौल-स्पीति20°C10°C

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा से CM जयराम ने की मुलाकात, बोले: 2022 में पार्टी को जिताने में नहीं छोड़ेंगे कसर

शिमला: देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. गुजरात, ओडिशा में बारिश का कहर लगातार जारी है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बादलों का दबाव बनने से ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हे रही है. जिस वजह से 4 लोगों की मौत की सूचना मिली है. आज देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में सामान्य से भारी बारिश की संभावना जताई है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर हिमाचल के चार जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. सिरमौर, शिमला और ऊना जिले को छोड़ कर बाकी जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल मानसून की गति तेज है अब तक मानसून में 600 मिलिमीटर बारिश दर्ज की गयी. जिसमें सबसे अधिक बारिश कुल्लू, कांगड़ा और मंडी जिले में हुई है. किन्नौर और लाहौल स्पीति में सबसे कम बारिश हुई है.

वीडियो
जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला24°C16°C
सोलन28°C19°C
हमीरपुर31°C22°C
मंडी29°C22°C
बिलासपुर32°C23°C
ऊना33°C24°C
कांगड़ा27°C20°C
सिरमौर27°C22°C
कुल्लू28°C20°C
चंबा30°C21°C
किन्नौर21°C12°C
लाहौल-स्पीति20°C10°C

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा से CM जयराम ने की मुलाकात, बोले: 2022 में पार्टी को जिताने में नहीं छोड़ेंगे कसर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.