शिमलाः पहाड़ों पर एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. प्रदेश में बुधवार से ऊंचाई और मध्यवर्ती इलाकों में बारिश बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. विभाग की ओर से 21 मार्च को बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है.
21 मार्च से सात जिलों में गरज से बारिश के साथ अंधड़ की चेतावनी जारी की है. विभाग ने बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
विभाग ने 22 मार्च तक शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है.
मंगलवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम का बना रहा इसके चलते तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. धूप खिलने से लोगों को उनसे भी कुछ हद तक राहत मिली है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश भर में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. प्रदेश में 18 मार्च से 23 मार्च तक मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा. जबकि मैदानी इलाको में मौसम साफ रहेगा.
ये भी पढ़ेंः आज से मां चिंतपूर्णी का दरबार रहेगा बंद, कोरोना वायरस के चलते लिया फैसला