ETV Bharat / city

Weather Forecast: देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना...अलर्ट जारी - बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं, हिमाचल के दस जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज दोपहर तक आसमान में बादल छाए रहने के साथ गरज के साथ बारिश हो सकती है.

weather report of himachal pradesh on 27 september
फोटो.
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 8:42 AM IST

शिमला: राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को उत्तराखंड, पूर्वी यूपी, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा समेत कई अन्य राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

वहीं, मौसम विभाग ने हिमचाल प्रदेश में आज दोपहर तक आसमान में बादल छाए रहने के साथ गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है. यही नहीं, आगामी पांच दिनों तक मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है. विभाग ने बारिश को लेकर प्रदेश के 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

वीडियो.
जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला31°C19°C
सोलन29°C18°C
हमीरपुर33°C21°C
मंडी31°C19°C
बिलासपुर31°C21°C
ऊना34°C22°C
कांगड़ा28°C18°C
सिरमौर29°C23°C
कुल्लू31°C18°C
चंबा31°C20°C
किन्नौर24°C10°C
लाहौल-स्पीति23°C8°C

ये भी पढ़ें: WORLD TOURISM DAY: पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं हिमाचल की ये सैरगाहें

शिमला: राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को उत्तराखंड, पूर्वी यूपी, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा समेत कई अन्य राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

वहीं, मौसम विभाग ने हिमचाल प्रदेश में आज दोपहर तक आसमान में बादल छाए रहने के साथ गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है. यही नहीं, आगामी पांच दिनों तक मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है. विभाग ने बारिश को लेकर प्रदेश के 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

वीडियो.
जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला31°C19°C
सोलन29°C18°C
हमीरपुर33°C21°C
मंडी31°C19°C
बिलासपुर31°C21°C
ऊना34°C22°C
कांगड़ा28°C18°C
सिरमौर29°C23°C
कुल्लू31°C18°C
चंबा31°C20°C
किन्नौर24°C10°C
लाहौल-स्पीति23°C8°C

ये भी पढ़ें: WORLD TOURISM DAY: पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं हिमाचल की ये सैरगाहें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.