शिमलाः हिमाचल प्रदेश में फिलहाल बारिश थमने वाली नहीं है. प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया था. हालांकि मैदानी इलाकों में लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिलेगी.
बता दें कि मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की चेतावनी दी है. आने वाले दिनों में भी अभी कई हिस्सों में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, लेकिन धूप खिलते ही तापमान में बढ़ोतरी होगी.
राजधानी शिमला में वीरवार को अधिकतम तापमान 25.0 और न्यूनतम तापमान 17.0 रहने वाला है. कुल्लू में अधिकतम तापमान 33.0 और न्यूनतम तापमान 21.0 रहेगा. चंबा में अधिकतम तापमान 32.0 और न्यूनतम तापमान 22.0 रहेगा.
प्रदेश में सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति में रहेगा. केलांग में अधिकतम तापमान 23.0 और न्यूनतम तापमान 10.0 रहेगा. ऊना में अधिकतम तापमान 35.0 रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 24.0 रहने वाला है. सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 31.0 और न्यूनतम तापमान 20.0 रहेगा.
सोलन में अधिकतम तापमान 31.0 और न्यूनतम तापमान 17.0 रहेगा. बिलासपुर में अधिकतम तापमान 33.0 जबकि न्यूनतम तापमान 24.0 रहेगा. धर्मशाला में अधिकतम तापमान 30.0 और न्यूनतम तापमान 20.0 रहेगा.
नाहन में अधिकतम तापमान 29.0 और न्यूनतम तापमान 22.0 रहने वाला है. वहीं, हमीरपुर में अधिकतम तापमान 33.0 जबकि न्यूनतम तापमान 22.0 रहेगा. कल्पा में अधिकतम तापमान 25.0 और न्यूनतम तापमान 12.0 रहेगा.