शिमलाः प्रदेश में रविवार को कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई. राजधानी शिमला सहित धर्मशाला, मंडी और चंबा समेत कई क्षेत्रों में झमाझम बादल बरसे. शिमला में सुबह धूप खिली रही और दोहपर बाद बारिश शुरू हो गई और हल्की ओलावृष्टि भी हुई. वहीं, रोहतांग दर्रा सहित मनाली और लाहौल की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी भी हुई है.
प्रदेश भर में मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में 29 मई तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है. मैदानी क्षेत्रों में एक हफ्ते तक तापमान बढ़ने से लोगों को गर्मी सता सकती है. हालांकि, सोमवार को मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश संभावना जताई है. वहीं, शिमला में हुई बारिश से तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गई.
1 सप्ताह तक मौसम साफ रहने की आशंका
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि रविवार को शिमला सहित प्रदेश के कुछेक क्षेत्रों में बारिश हुई है, जिसके चलते तापमान में भी कमी दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में 1 सप्ताह तक प्रदेश के मैदानी इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सोमवार को बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बढ़ने लगा ब्लैक फंगस का खतरा! अब कांगड़ा में दो मामले आए सामने