ETV Bharat / city

हिमाचल में अपडेट हुई वोटर्स लिस्ट, इस बार 55 लाख, 7 हजार, 261 मतदाता लिखेंगे नेताओं की किस्मत

राज्य निर्वाचन विभाग ने वोटर्स लिस्ट अपडेट कर ली है. अपडेट वोटर्स लिस्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अब 55 लाख, 7 हजार 261 मतदाता हो गए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि इस साल 16 अगस्त तक चुनाव विभाग के पास मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के समय 53 लाख, 88 हजार 409 मतदाता पंजीकृत थे. फोटो मतदाता सूची के संशोधन के बाद, मृत्यु, स्थानांतरण तथा पंजीकरण के दोहराव आदि के कारण 45073 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं. इस तरह मतदाता सूची में एक लाख,18 हजार 852 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़ोतरी 2.21 प्रतिशत है.

Voters list updated in Himachal
हिमाचल में अपडेट हुई वोटर्स लिस्ट
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 7:41 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 8:29 PM IST

शिमला: हिमाचल में 14वीं विधानसभा के चुनाव की दिशा में एक अहम पड़ाव पूरा हुआ है. राज्य निर्वाचन विभाग ने वोटर्स लिस्ट अपडेट कर ली है. अपडेट वोटर्स लिस्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अब 55 लाख, 7 हजार 261 मतदाता हो गए हैं. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि हाल ही में उत्सव अभियान चलाया गया था. अभियान में निर्वाचन विभाग ने 1,63,925 नए मतदाता पंजीकृत किए. इनमें 18-19 वर्ष के आयु वर्ग के 69781 मतदाता शामिल हैं. उक्त आयुवर्ग के मतदाताओं की नामांकन प्रतिशतता 46 प्रतिशत से बढ़कर अब 75 प्रतिशत हो गई है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि इस साल 16 अगस्त तक चुनाव विभाग के पास मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के समय 53 लाख, 88 हजार 409 मतदाता पंजीकृत थे. फोटो मतदाता सूची के संशोधन के बाद, मृत्यु, स्थानांतरण तथा पंजीकरण के दोहराव आदि के कारण 45073 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं. इस तरह मतदाता सूची में एक लाख,18 हजार 852 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़ोतरी 2.21 प्रतिशत है.

Voters list updated in Himachal
लिस्ट.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि सेवा अहर्ता मतदाता सूची को भी अन्तिम रूप से प्रकाशित कर दिया गया है. अब राज्य में 67532 सेवा मतदाताओं के नाम दर्ज हैं. मनीष गर्ग ने कहा कि राज्य में अब कुल 5507261 सामान्य मतदाता हैं. इनमें से 27,80,208 पुरुष, 27, 27,016 महिला मतदाता है. थर्ड जेंडर के मतदाता 37 हैं. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या बढ़कर 56001 हो गई है. पहले कम मुकाबले इसमें 1470 मतदाता बढ़े हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के जनसंख्या लिंगानुपात 976 की तुलना में मतदाताओं का लिंग अनुपात 978 से बढ़कर 981 हो गया है. उन्होंने बताया कि कांगड़ा जिला के सुलह विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 104486 मतदाता हैं. वहीं, लाहौल और स्पीति विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 24744 मतदाता हैं. गर्ग ने कहा कि सभी मतदाता सूचियां निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में चिड़ियाघर के वन्य जीवों को ले सकेंगे गोद, राज्यपाल ने 12 हजार रुपये में गोद लिया जाजुराना

शिमला: हिमाचल में 14वीं विधानसभा के चुनाव की दिशा में एक अहम पड़ाव पूरा हुआ है. राज्य निर्वाचन विभाग ने वोटर्स लिस्ट अपडेट कर ली है. अपडेट वोटर्स लिस्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अब 55 लाख, 7 हजार 261 मतदाता हो गए हैं. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि हाल ही में उत्सव अभियान चलाया गया था. अभियान में निर्वाचन विभाग ने 1,63,925 नए मतदाता पंजीकृत किए. इनमें 18-19 वर्ष के आयु वर्ग के 69781 मतदाता शामिल हैं. उक्त आयुवर्ग के मतदाताओं की नामांकन प्रतिशतता 46 प्रतिशत से बढ़कर अब 75 प्रतिशत हो गई है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि इस साल 16 अगस्त तक चुनाव विभाग के पास मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के समय 53 लाख, 88 हजार 409 मतदाता पंजीकृत थे. फोटो मतदाता सूची के संशोधन के बाद, मृत्यु, स्थानांतरण तथा पंजीकरण के दोहराव आदि के कारण 45073 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं. इस तरह मतदाता सूची में एक लाख,18 हजार 852 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़ोतरी 2.21 प्रतिशत है.

Voters list updated in Himachal
लिस्ट.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि सेवा अहर्ता मतदाता सूची को भी अन्तिम रूप से प्रकाशित कर दिया गया है. अब राज्य में 67532 सेवा मतदाताओं के नाम दर्ज हैं. मनीष गर्ग ने कहा कि राज्य में अब कुल 5507261 सामान्य मतदाता हैं. इनमें से 27,80,208 पुरुष, 27, 27,016 महिला मतदाता है. थर्ड जेंडर के मतदाता 37 हैं. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या बढ़कर 56001 हो गई है. पहले कम मुकाबले इसमें 1470 मतदाता बढ़े हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के जनसंख्या लिंगानुपात 976 की तुलना में मतदाताओं का लिंग अनुपात 978 से बढ़कर 981 हो गया है. उन्होंने बताया कि कांगड़ा जिला के सुलह विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 104486 मतदाता हैं. वहीं, लाहौल और स्पीति विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 24744 मतदाता हैं. गर्ग ने कहा कि सभी मतदाता सूचियां निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में चिड़ियाघर के वन्य जीवों को ले सकेंगे गोद, राज्यपाल ने 12 हजार रुपये में गोद लिया जाजुराना

Last Updated : Oct 10, 2022, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.