ETV Bharat / city

शिमला मे धूमधाम से मनाया विश्वकर्मा दिवस, रुल्दुभट्टा विश्वकर्मा मंदिर में हुआ कीर्तन का आयोजन - औजारों की पूजा

शिमला के रुल्दुभट्टा में विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर औजार और मशीनरी की पूजा अर्चना की गई.

ruldu bhatta Vishkarma temple
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 5:51 PM IST

Updated : Oct 28, 2019, 7:20 PM IST

शिमलाः प्रदेश भर में सोमवार को विश्वकर्मा दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर शिमला के रुल्दुभट्टा में विश्वकर्मा मंदिर में औजार और मशीनरी की पूजा अर्चना की गई. रुल्दुभट्टा मंदिर में सुबह आठ बजे से ही लोगों का हजूम इक्कठ्ठा होना शुरू हो गया.

इस दौरान मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया और फिर औजारों की पूजा की गई. जिसमें शबद कीर्तन की प्रस्तुतियों ने संगत को निहाल किया गया. शबद कीर्तन की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रही. इसके बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया.

रुल्दुभट्टा विश्व कर्मा सभा के प्रधान बनारसी सिंह ने कहा कि दीपावली के दुसरे दिन विश्व कर्मा दिवस मनाया जाता है. दीपावली की पहली रात को इन औजारों की साफ सफाई की जाती है, दूसरे दिन इनकी पूजा की जाती है. वहीं, दीपावली के तीसरे दिन भाईदूज वाले दिन फैक्ट्रियों में इनकी पूजा अर्चना के बाद काम शुरू किया जाता है.

वीडियो.

सभा के प्रधान ने बताया कि दीपावली के दुसरे दिन औजारों को टिका लगा कर रेस्ट के लिए रख दिया जाता है. सुबह भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को स्नान करवा कर और नए वस्त्र पहना कर पूजा अर्चना की गई. इसके बाद यज्ञ में सभी लोगों ने आहूतियां डाली और औजार की पूजा की.

एचआरटीसी वर्कशॉप में भी औजारों की गई पूजा
इसके अलावा तारादेवी एचआरटीसी की वर्कशॉप के मंदिर में विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर औजारों की विशेष पूजा अर्चना की गई. फैक्ट्रियों सहित अन्य सभी जगह भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई. इस दौरान कारीगरों ने औजार से कोई भी काम नहीं किया.

ये भी पढ़े- श्रीकृष्ण ने गोवर्धन कनिष्ठ उंगली पर उठाया था पर्वत, तोड़ा था इंद्र का अभिमान

शिमलाः प्रदेश भर में सोमवार को विश्वकर्मा दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर शिमला के रुल्दुभट्टा में विश्वकर्मा मंदिर में औजार और मशीनरी की पूजा अर्चना की गई. रुल्दुभट्टा मंदिर में सुबह आठ बजे से ही लोगों का हजूम इक्कठ्ठा होना शुरू हो गया.

इस दौरान मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया और फिर औजारों की पूजा की गई. जिसमें शबद कीर्तन की प्रस्तुतियों ने संगत को निहाल किया गया. शबद कीर्तन की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रही. इसके बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया.

रुल्दुभट्टा विश्व कर्मा सभा के प्रधान बनारसी सिंह ने कहा कि दीपावली के दुसरे दिन विश्व कर्मा दिवस मनाया जाता है. दीपावली की पहली रात को इन औजारों की साफ सफाई की जाती है, दूसरे दिन इनकी पूजा की जाती है. वहीं, दीपावली के तीसरे दिन भाईदूज वाले दिन फैक्ट्रियों में इनकी पूजा अर्चना के बाद काम शुरू किया जाता है.

वीडियो.

सभा के प्रधान ने बताया कि दीपावली के दुसरे दिन औजारों को टिका लगा कर रेस्ट के लिए रख दिया जाता है. सुबह भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को स्नान करवा कर और नए वस्त्र पहना कर पूजा अर्चना की गई. इसके बाद यज्ञ में सभी लोगों ने आहूतियां डाली और औजार की पूजा की.

एचआरटीसी वर्कशॉप में भी औजारों की गई पूजा
इसके अलावा तारादेवी एचआरटीसी की वर्कशॉप के मंदिर में विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर औजारों की विशेष पूजा अर्चना की गई. फैक्ट्रियों सहित अन्य सभी जगह भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई. इस दौरान कारीगरों ने औजार से कोई भी काम नहीं किया.

ये भी पढ़े- श्रीकृष्ण ने गोवर्धन कनिष्ठ उंगली पर उठाया था पर्वत, तोड़ा था इंद्र का अभिमान

Intro: प्रदेश भर में आज विश्वकर्मा दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया ! शिमला के  रुल्दु भट्टा में विश्वकर्मा मंदिर में  औजार और मशीनरी की पूजा अर्चना की गई। इस उपलक्ष्य में रुल्दुभट्टा मंदिर में सुबह आठ बजे से कार्यक्रम का आयोजन शुरू हुआ।  इसमें औजारों की पूजा अर्चना की गई। और मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया ! जिसमे भाई जता गुरुद्वारा सिंह द्वारा शब्द कीर्तन किया गया और आरती उतारी गई !  इसके बाद हवन यज्ञ कार्यक्रम किया गया। और भंडारा का आयोजन किया गया ! 
Body:रुल्दुभटटा विश्व कर्मा सभा के प्रधान बनारसी   सिंह   ने कहा कि दीपावली के दुसरे दिन विश्व कर्मा दिवस मनाया जाता है दिवाली के पहली  रात को इन औजारों की साफ सफाई की जाती है। दूसरे दिन इनकी पूजा की जाती है, वहीं दीपावली के तीसरे दिन भाई दूज वाले दिन फैक्ट्रियों में इनकी पूजा अर्चना के बाद काम आंरभ किया जाता है।दिवाली के दुसरे दिन  ओजारों को टिका लगा कर रेस्ट दिया गया और ओजारों को दुसरे दिन उठाते है !उनोहने कहा की सुबह मूर्थी को स्नान किया गया  और  नए वस्त्र पहना कर पूजा अर्चना की गई और आपसी  भाई चारे  का संदेश दिया जाता है ! 

Conclusion:एचआरटीसी वर्कशॉप में भी औजारों की गई पूजा

इसके अलावा तारादेवी एचआरटीसी की वर्कशॉप मंदिर में विश्व कर्मा दिवस पर औजारों की विशेष पूजा अर्चना की गई। इसके साथ ही फैक्ट्रियों सहित अन्य सभी जगह विश्व कर्मा पर औजार की पूजा की गई। बाजार सहित अन्य जगह भी विश्व कर्मा पर औजारों की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान कारीगरों ने औजार से कोई भी काम नहीं किया।  
Last Updated : Oct 28, 2019, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.