ETV Bharat / city

हिमाचल में बदलते मौसम की मार, बच्चे हो रहे बीमार, IGMC में 108 बच्चे उपचाराधीन

हिमाचल में मौसम में बदलाव के कारण वायरल का (Viral is spreading in Himachal) प्रकोप बढ़ रहा है. जिस कारण अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है. बच्चों से लेकर बड़े तक वायरल का शिकार हो रहे हैं. आईजीएमसी में प्रतिदिन दर्जनों बच्चे उपचार के लिए पहुंच रहे हैं आलम यह है कि 98 बेड पर 108 बच्चे दाखिल हैं.

Viral is spreading in Himachal
हिमाचल में बदलते मौसम से बच्चे पड़ रहे बीमार
author img

By

Published : May 7, 2022, 4:44 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में गर्मी तो कभी ठंड ऐसे में (Change in weather in Himachal) लोग खांसी, बुखार व जुकाम की चपेट में आ रहे हैं. वायरल सक्रिय होने पर चिकित्सक द्वारा लोगों (Viral is spreading in Himachal) को सावधानी बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं. वायरल की चपेट में बड़े लोग ही नहीं बल्कि नौनिहाल भी आ रहे हैं. अगर शिमला के दोनों सरकारी अस्पताल आईजीएमसी व डीडीयू की बात की जाए तो यहां पर बच्चों सहित बड़े लोग भी वायरल फीवर की चपेट में आने से अपना उपचार करवा रहे हैं. यह वायरल मौसम में फेरबदल के कारण होता है.

राजधानी में कभी गर्मी तो कभी ठंड हो रही है, ऐसे में मौसम में फेरबदल के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं. खासकर छोटे बच्चे इस वायरल की चपेट में ज्यादा आ रहे हैं.प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में प्रतिदिन दर्जनों बच्चे उपचार के लिए पहुंच रहे हैं आलम यह है कि 98 बेड पर 108 बच्चे दाखिल हैं. ऐसे में इलाज करना भी काफी परेशानी बन रहा है क्योंकि एक बेड पर दो बच्चे रखे जा रहे हैं. इस संबंध में आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता (Dr. Rahul Gupta) ने बताया कि बदलते मौसम में बच्चे बीमार हो रहे हैं. उन्होंने बीमार होने के कारण भी (Symptoms of Viral Fever) बताए और कैसे बदलते मौसम में खुद को स्वस्थ रखा जा सकता है इस बारे में भी जानकारी दी.

हिमाचल में बदलते मौसम से बच्चे पड़ रहे बीमार

वायरल बुखार के लक्षण-

  • गले में दर्द होना
  • खांसी होना
  • सिर दर्द के साथ थकान होना
  • जोड़ों में दर्द उल्टी और दस्त होना
  • आंखों का लाल होना
  • माथे का बहुत तेज गर्म होना

बचाव एवं सावधानियां-

  • फ्रिज में रखी ठंडी चीजों का सेवन न करें
  • कोल्ड ड्रिंक्स और आइसक्रीम न खाएं
  • शरीर और कपड़ों की सफाई का विशेष ध्यान रखें
  • ताजा भोजन खाएं
  • तरल पदार्थ का अधिक सेवन करें
  • भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें

खांसी या बुखार से पीड़ित मरीज मुंह पर मास्क पहनें, ताकि संक्रमण न फैले

शिमला: राजधानी शिमला में गर्मी तो कभी ठंड ऐसे में (Change in weather in Himachal) लोग खांसी, बुखार व जुकाम की चपेट में आ रहे हैं. वायरल सक्रिय होने पर चिकित्सक द्वारा लोगों (Viral is spreading in Himachal) को सावधानी बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं. वायरल की चपेट में बड़े लोग ही नहीं बल्कि नौनिहाल भी आ रहे हैं. अगर शिमला के दोनों सरकारी अस्पताल आईजीएमसी व डीडीयू की बात की जाए तो यहां पर बच्चों सहित बड़े लोग भी वायरल फीवर की चपेट में आने से अपना उपचार करवा रहे हैं. यह वायरल मौसम में फेरबदल के कारण होता है.

राजधानी में कभी गर्मी तो कभी ठंड हो रही है, ऐसे में मौसम में फेरबदल के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं. खासकर छोटे बच्चे इस वायरल की चपेट में ज्यादा आ रहे हैं.प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में प्रतिदिन दर्जनों बच्चे उपचार के लिए पहुंच रहे हैं आलम यह है कि 98 बेड पर 108 बच्चे दाखिल हैं. ऐसे में इलाज करना भी काफी परेशानी बन रहा है क्योंकि एक बेड पर दो बच्चे रखे जा रहे हैं. इस संबंध में आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता (Dr. Rahul Gupta) ने बताया कि बदलते मौसम में बच्चे बीमार हो रहे हैं. उन्होंने बीमार होने के कारण भी (Symptoms of Viral Fever) बताए और कैसे बदलते मौसम में खुद को स्वस्थ रखा जा सकता है इस बारे में भी जानकारी दी.

हिमाचल में बदलते मौसम से बच्चे पड़ रहे बीमार

वायरल बुखार के लक्षण-

  • गले में दर्द होना
  • खांसी होना
  • सिर दर्द के साथ थकान होना
  • जोड़ों में दर्द उल्टी और दस्त होना
  • आंखों का लाल होना
  • माथे का बहुत तेज गर्म होना

बचाव एवं सावधानियां-

  • फ्रिज में रखी ठंडी चीजों का सेवन न करें
  • कोल्ड ड्रिंक्स और आइसक्रीम न खाएं
  • शरीर और कपड़ों की सफाई का विशेष ध्यान रखें
  • ताजा भोजन खाएं
  • तरल पदार्थ का अधिक सेवन करें
  • भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें

खांसी या बुखार से पीड़ित मरीज मुंह पर मास्क पहनें, ताकि संक्रमण न फैले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.