जयपुर/शिमला: विक्रमादित्य सिंह शुक्रवार देर रात अमेठ के राजघराने की बेटी सुदर्शना कुमारी के साथ जयपुर के कनोतागढ़ पैलेस में सात जन्मों के बंधन में बंध गए. इस शाही शादी में कई रियासतों के शाही मेहमान शामिल हुए.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद्र सिंह की पत्नि महारानी परनीत कौर और चंबा की विधायक आशा कुमारी भी इस शादी में शामिल हुईं. आशा कुमारी वीरभद्र सिंह की रिश्तेदार हैं. विक्रमादित्य सिंह की बहन अपराजिता सिंह के साथ परिवार के सभी सदस्य इस शादी में शामिल हुईं. जुन्गा राजघराने से प्रतिभा सिंह के रिश्तेदार भी वहां पहुंचे थे.
![शादी के बाद विक्रमादित्य सिंह और सुदर्शना कुमारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/fb_img_15520994585611552100645980-16_0903email_00032_136.jpg)
कनोतागढ़ पैलेस में शुक्रवार को पूरा दिन विक्रमादित्य सिंह की शादी की रस्में चलती रहीं. दोपहर में विक्रमादित्य सिंह की टीका रस्म पूरी की गई, जिसमें परिवार के सदस्यों ने उनका अभिषेक किया. नाटियों को दौर दो दिन से लगातार जारी था. वीरभद्र सिंह भी नाटी पर खूब झूमते नजर आए. शादी समारोह के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह खासे खुश नजर आए
इसके बाद विक्रमादित्य सिंह शाही अंदाज में हाथी पर सवार होकर अपनी जीवन संगिनी को ब्याहने निकले. विक्रमादित्य सिंह शाही पोशाक में ही बारात लेकर निकले. इस खास मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री समेत अन्य वीवीआईपी लोग पहुंचे थे.
विक्रमादित्य सिंह के विवाह के बाद छह जगह रिसेप्शन दी जा रही है. इसके लिए भाजपा, कांग्रेस नेताओं, अफसरों और नजदीकियों को बाकायदा निमंत्रण कार्ड वितरित किए जा चुके हैं. वहीं, दिल्ली में 17 मार्च को रिसेप्शन में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, एआईसीसी महासचिव प्रियंका वाड्रा सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भी दिल्ली की रिसेप्शन का कार्ड भेजा गया है.
पीटरहॉफ में मुख्यमंत्री जयराम, शांता, धूमल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर सहित कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों, विधायकों, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायकों और वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है, रामपुर में 12 मार्च, सुन्नी 13 मार्च, बनूटी 14 मार्च, शिमला पीटर हॉफ 15 मार्च, दिल्ली 17 मार्च और 20 को कुनिहार में भी रिसेप्शन होगा.