ETV Bharat / city

रजवाड़ा शाही के बयान पर विक्रमादित्य का पलटवार, कहा: 'अपनी पार्टी में झांके CM, भाजपा में है 90 फीसदी राजे महाराजे ' - CM Jairam on Pratibha singh

भाजपा द्वारा प्रतिभा सिंह को रजवाड़ा शाही वाली प्रवृत्ति का कहने (CM Jairam on Pratibha singh) पर विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर पलटवार (Vikramaditya singh on CM Jairam thakur) किया है और उन्हें इतिहास पढ़ने की नसीहत दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Vikramaditya singh
विक्रमादित्य सिंह
author img

By

Published : May 31, 2022, 9:15 AM IST

शिमला: भाजपा द्वारा प्रतिभा सिंह को रजवाड़ा शाही वाली प्रवृत्ति का कहने (CM Jairam on Pratibha singh) पर विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर पलटवार (Vikramaditya singh on CM Jairam thakur) किया है और उन्हें इतिहास पढ़ने की नसीहत दी है. विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि कुछ अंधभक्त कहते हैं हम रजवाड़ा शाही के लोग हैं, उन बुद्धिहीन प्राणीयों को यह नहीं मालूम की देश के 90 प्रतिशत पूर्व राजे महाराजे आज भाजपा में हैं.

उन्होंने कहा कि बीकानेर, जयपुर, राजकोट, भावनगर और ग्वालियर के सिंधिया जिन्हें मामा शिवराज चौहान “महाराज” कहते हुए थकते नहीं हैं, इसका जीता जागता उदाहरण है. उन्होंने कहा कि कुछ बुद्धिहीन लोगों ने देश का इतिहास तों पड़ा नहीं हैं, कम से कम वे अपनी पार्टी का ही इतिहास पड़ लें. उन्होंने कहा कि ग्वालियर की राजमाता ने तों भाजपा को बनाने में करोड़ों रुपए का योगदान ग्वालियर स्टेट की बेशकीमती जेवरात और जमीन बेचकर पार्टी को जिंदा रखने का काम किया. उस समय भाजपा को रजवाड़ा शाही नहीं दिखी.

उन्होंने कहा कि आज हम एक लोकतांत्रिक देश में रेहते हैं, जहां हर पांच साल बाद हमें जनता का विश्वास प्राप्त करने के लिए जनमानस के बीच जाना पड़ता हैं. वह चाहे किसी भी जाति, समुदाय क्षेत्र से क्यूं न हों और यही इस देश की खूबी है. उन्होंने कहा कि हम खुशनसीब हैं जो आजादी के बाद से करीबन छह दशकों तक लगातार हमारे परिवार को प्रदेश की जनता का प्यार मिल रहा है और भविष्य में भी यह प्यार और विश्वास का रिश्ता कायम रहेगा.

शिमला: भाजपा द्वारा प्रतिभा सिंह को रजवाड़ा शाही वाली प्रवृत्ति का कहने (CM Jairam on Pratibha singh) पर विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर पलटवार (Vikramaditya singh on CM Jairam thakur) किया है और उन्हें इतिहास पढ़ने की नसीहत दी है. विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि कुछ अंधभक्त कहते हैं हम रजवाड़ा शाही के लोग हैं, उन बुद्धिहीन प्राणीयों को यह नहीं मालूम की देश के 90 प्रतिशत पूर्व राजे महाराजे आज भाजपा में हैं.

उन्होंने कहा कि बीकानेर, जयपुर, राजकोट, भावनगर और ग्वालियर के सिंधिया जिन्हें मामा शिवराज चौहान “महाराज” कहते हुए थकते नहीं हैं, इसका जीता जागता उदाहरण है. उन्होंने कहा कि कुछ बुद्धिहीन लोगों ने देश का इतिहास तों पड़ा नहीं हैं, कम से कम वे अपनी पार्टी का ही इतिहास पड़ लें. उन्होंने कहा कि ग्वालियर की राजमाता ने तों भाजपा को बनाने में करोड़ों रुपए का योगदान ग्वालियर स्टेट की बेशकीमती जेवरात और जमीन बेचकर पार्टी को जिंदा रखने का काम किया. उस समय भाजपा को रजवाड़ा शाही नहीं दिखी.

उन्होंने कहा कि आज हम एक लोकतांत्रिक देश में रेहते हैं, जहां हर पांच साल बाद हमें जनता का विश्वास प्राप्त करने के लिए जनमानस के बीच जाना पड़ता हैं. वह चाहे किसी भी जाति, समुदाय क्षेत्र से क्यूं न हों और यही इस देश की खूबी है. उन्होंने कहा कि हम खुशनसीब हैं जो आजादी के बाद से करीबन छह दशकों तक लगातार हमारे परिवार को प्रदेश की जनता का प्यार मिल रहा है और भविष्य में भी यह प्यार और विश्वास का रिश्ता कायम रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.