शिमला: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में कथित घोटाले और ऑडियो लीक मामले में विजिलेंस ने पृथ्वी सिंह नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. शनिवार को विजिलेंस ने पृथ्वी सिंह के खिलाफ सर्च वारंट जारी किया था, जिसके बाद विजिलेंस ने उसके किराए के मकान की छानबीन की और पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि इस मामले का जो ऑडियो लीक हुआ है वो पृथ्वी सिंह ने ही बनाया था और यहीं से वो आगे लीक हो गया. ऑडियो में आरोपी पूर्व निदेशक डॉ. अजय गुप्ता आवाज थी, जिसमें पांच लाख रुपयों के लेनदेन की बात की गई थी.
ऑडियो के लीक होने के बाद मामला विजिलेंस के पास गया और विजिलेंस ने कर्रवाई करते हुए 20 मई की देर रात स्वास्थ्य विभाग निदेशक डॉ. अजय गुप्ता को गिरफ्तार किया था. उसके बाद डॉ. अजय गुप्ता की हालत बिगड़ने पर उन्हें आईजीएसमी में भर्ती करवाया गया.
अस्पताल से ही डॉ. गुप्ता को कोर्ट में पेश किया गया था जहां उन्हें पहले 5 दिन की न्यायिक हिरासत फिर उसके बाद पुलिस रिमांड पर भेजा गया. 30 मई को कोर्ट ने डॉ. अजय गुप्ता को विजिलेंस द्वारा ठोस सबूत पेश ना करने पर जमानत पर छोड़ दिया.
वहीं, विजिलेंस पृथ्वी सिंह से पहले भी पूछताछ कर चुकी है. विजिलेंस अब पृथ्वी सिंह को गिरफ्तार कर और सबूत जुटाएगी ओर ऑडियो लीक मामले का सच पता लगाने का प्रयास करेगी. विजिलेंस के एडीजी अनुराग गर्ग ने पृथ्वी सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
ये है पूरा मामला
इस पूरे मामले का खुलासा 20 मई को हुआ था. जब 43 सेकंड का एक ऑडियो वायरल हुआ. इसमें दो शख्स आपस में बात कर रहे थे और पांच लाख रुपये के लेनदेन की बात की जा रही थी. ऑडियो सामने आने के बाद विजिलेंस को जांच का जिम्मा सौंपा गया था और विजिलेंस ने केस दर्ज करते हुए हिमाचल स्वास्थ्य विभाग के निदेशक अजय गुप्ता को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: 10 जून को BJP विधायक दल की अहम बैठक, मंत्रिमंडल विस्तार पर होगी चर्चा