शिमला: भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानथी श्रीनिवासन ने भाजपा को अवसरों की पार्टी बताया और कहा कि भाजपा में महिलाओं को संगठन और सरकार में काम करने के भरपूर अवसर मिले है और आगे भी मिकते रहेंगे. वानथी श्रीनिवासन ने कहा कि वह आने वाले महीनों में हिमाचल के सभी जिलों का दौरा करेंगी और हर महीने हिमाचल आएंगी.
वानथी श्रीनिवासन शिमला दौरे पर हैं. भाजपा मुख्यालय चक्कर (Vanathi Srinivasan in Shimla) में हिमाचल महिला मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि महिला मोर्चा यह सुनिश्चित करने के लिए समाज के सभी वर्गों की युवतियों और महिलाओं तक पहुंचेगा कि प्रत्येक महिला को राज्य और केंद्र सरकार द्वारा दी गई योजनाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज की रीढ़ की हड्डी हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना जैसी बड़ी योजनाएं दी हैं.
उन्होंने कहा कि विपक्ष को (Vanathi Srinivasan in Himachal Pradesh) मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ये योजनाएं हमारे लिए हथियार हैं. महिला मोर्चा में काम करने वाली महिलाएं पूरे देश में सेवा कार्य कर रही हैं, जिसकी राष्ट्रीय नेतृत्व सराहना करता है. जल्द ही हिमाचल में जिला स्तरीय सोशल मीडिया मीटिंग आयोजित करेंगे. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मिधर सूद ने की और राज्यसभा सदस्य एवं महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव इंदु गोस्वामी विशेष रूप में उपस्थित रही.
ये भी पढे़ं- शिमला एमसी इंस्पेक्टर को दुकानदार ने दी जान से मारने की धमकी, जानिए पूरा मामला