बागेश्वर: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand assembly elections 2022) के तैयारियों के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur visit Uttarakhand) बागेश्वर पहुंचे. बागेश्वर में अनुराग ठाकुर का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सीएम पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाई.
बीजेपी ने प्रदेश में चुनावी शंखनाद कर दिया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार बागेश्वर से कुमाऊं मंडल की विजय संकल्प यात्रा (Vijay Sankalp Yatra) का शुभारंभ किया. रैली के बाद अनुराग ठाकुर ने नुमाईश खेत मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विकास की लहर आज पूरे देश के साथ उत्तराखंड में सबसे ज्यादा है. केंद्र और राज्य की सरकार क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम कर रही है.
कांग्रेस घोटालों में लगी रहीः अनुराग ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने कोरोना काल में देश-दुनिया में सफल अभियान चलाया. उत्तराखंड ही वह राज्य है जहां शत-प्रतिशत वैक्सीन की पहली डोज सबसे पहले लगाई गई. कांग्रेस केवल घोटालों मे ही लगी रही. सात सालों में विकास युक्त और भष्टाचार मुक्त शासन केवल मोदी सरकार ने ही दिया है.
कांग्रेस ने सिर्फ रायबरेली और अमेठी का विकास कियाः अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने 20 महीने तक 80 करोड़ लोगों को राशन मुफ्त देने का काम किया. मोदी सरकार ने गरीबों को शौचालय देने का काम किया. साथ ही पक्के मकान देने का काम भी लगातार किया जा रहा है. कांग्रेस के कार्यकाल में सिर्फ रायबरेली और अमेठी में ही काम हुआ. भाजपा के राज में आयुष्मान कार्ड मील का पत्थर साबित हुआ है. अभी तक एक करोड़ से अधिक लोग आयुष्मान कार्ड का लाभ ले चुके हैं.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड में एक लाख करोड़ की योजनाएं धरातल पर उतर रही है. सरकार द्वारा महिला, पुरुष, किसानों के लिए योजनाएं संचालित की जा रही है. केदारनाथ का पुर्ननिर्माण, बड़ी परियोजनाएं, ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण, घस्यारी योजना, कर्णप्रयाग तक रेल लाइन, चारधाम की सड़कें, बागेश्वर-टनकपुर रेलमार्ग का सर्वे और डीपीआर समेत तमाम विकास कार्य राज्य में हुए हैं. उत्तराखंड में चार नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं, यह कांग्रेस के समय नहीं हो सका था.
सभी घोषणाएं पूरी होगीः मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विजय संकल्प यात्रा हरिद्वार व बागेश्वर से शुरू हो चुकी है. आज जनता की भारी भीड़ बता रही है कि बीजेपी भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी. घोषणाएं जितनी भी की है, सब पूरी करने का काम किया जा रहा है. ग्राम पंचायत स्तर से विकास कार्यों को किया जा रहा है. देश और उत्तराखंड विकास की ओर अग्रसर हो रहा है.
ये भी पढ़ें- चालक परिचालक संघ हमीरपुर कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
कुमाऊं में 1890 किमी की यात्राः विजय संकल्प यात्रा कुमाऊं के सभी जिलों तक जाएगी. बागेश्वर से यह रथ कपकोट से होते हुए चौकोड़ी और पिथौरागढ़ जिले में जाएगा. भाजपा की विजय संकल्प यात्रा का यह रथ प्रतिदिन 100 से 150 किमी चलेगा. इसके तहत गढ़वाल में 2660 और कुमाऊं में 1890 किमी की यात्रा तय की जाएगी. जगह-जगह सभाएं, नुक्कड़ सभाएं और रोड शो आदि कार्यक्रम होंगे. राज्य के 70 विधानसभाओं में पहले ही एलइडी भेजी गई हैं, जिसमें सरकार का लेखा-जोखा है.
शनिवार को हरिद्वार से हुआ यात्रा का आगाजः वहीं, बीते दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ हरिद्वार में विजय संकल्प यात्रा को रवाना किया. हरिद्वार में मां गंगा के तट से इस अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान जेपी नड्डा ने सबसे पहले पंतदीप मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. उसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोड शो के लिए निकले. खराब मौसम और कड़ाके की ठंड होने के बाद भी कार्यकर्ता भारी तादाद में रैली में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ भड़की महिला कांग्रेस, बोले- प्रदेश में कांग्रेस का सत्ता में आना लगभग तय
बता दें कि, प्रदेश भर में जाने वाली इस विजय संकल्प यात्रा में अलग-अलग पड़ावों पर बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल होंगे. यह यात्रा विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी की जीत का मार्ग प्रशस्त करेगी, ऐसा पार्टी के नेताओं का मानना है. नेताओं का कहना है कि साथ ही कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम भी करेगी. सभी विधानसभा सीटों में जाकर और आमजन के सुझाव लेकर उत्तराखंड बीजेपी घोषणा पत्र (Uttarakhand BJP Manifesto) तैयार करेगी.
बीते दिन (18 दिसंबर) से हरिद्वार से शुरू होकर विजय संकल्प यात्रा उत्तरकाशी में समाप्त हुई. दूसरे चरण की यात्रा 19 दिसंबर यानी रविवार को बागेश्वर से शुरू होकर खटीमा में समाप्त होगी. वहीं, कुमाऊं में विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने किया. इस यात्रा के दौरान भाजपा डबल इंजन सरकार के कार्यों पर जनता से आशीर्वाद मांगेगी.
ये भी पढ़ें- कदम आत्मनिर्भरता की ओर: मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से साकार हुआ रजनी गुप्ता का रेस्टोरेंट खोलने का सपना