शिमला: शिमला नगर निगम के शांति विहार वार्ड में स्वागत गेट पर भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल का फूल लगाने का मामला गरमा गया है. नगर निगम शिमला की मासिक बैठक में शुक्रवार को कांग्रेस के पार्षदों ने इसको लेकर जमकर हंगामा किया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के शांति विहार वार्ड की (Welcome Gate in Shanti Vihar Ward) पार्षद ने भाजपा के मनोनीत पार्षद द्वारा उनके वार्ड में बनाए गए स्वागत गेट में भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल के फूल लगाने पर एतराज जताया और शिकायत देने के बाद भी इस पर कार्रवाई ना होने पर सदन में रोष जताया.
वहीं, अन्य कांग्रेस के पार्षद भी उनके समर्थन में आए और सदन के बीच में आकर महापौर से जवाब तलब करने लगे. इस दौरान गहमागहमी भी देखने को मिली. वहीं, हंगामा होता देख नगर निगम महापौर सहित भाजपा के अन्य पार्षद सदन से बाहर निकल गए और सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया. कांग्रेस के पार्षद भाजपा का चिन्ह हटा कर गेट पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने की मांग कर रहे थे.
वहीं, कांग्रेस के पार्षद दिवाकर दत्त शर्मा ने कहा कि नगर निगम द्वारा हर वार्ड में प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं, लेकिन शांति विहार वार्ड में इस प्रवेश द्वार में भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का फूल लगाया गया है और इसके द्वारा लोगों को रिझाने की कोशिश भाजपा कर रही है जो कि सही नहीं है. उन्होंने कहा कि नगर निगम महापौर इस को मानने के लिए तैयार नहीं है. यदि ऐसी बात है तो इसके लिए कमेटी का गठन किया जाए जो मौके का दौरा करें और देखें कि उस गेट में भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का फूल लगाया गया है या नहीं.
वहीं, नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल (Mayor Satya Kaundal) ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर के सभी वार्डों में स्वागत गेट बनाए जा रहे हैं और विभिन्न तरह के डिजाइन गेट पर बनाए गए हैं. शांति विहार में भी गेट बनाया गया है लेकिन उसमें कमल के फूल के डिजाइन बनाए हैं यह तय नहीं है. कांग्रेस बेकार में मुद्दा बना रही है और जिसके चलते आज बैठक में कई ऐसे विकासात्मक कार्य थे जिन पर चर्चा होनी थी उस पर चर्चा नहीं हो पाई, जो कि बड़े दुख की बात है.
ये भी पढे़ं : नगर निगम शिमला मासिक बैठक: कृष्णा नगर में नाले में गंदगी को लेकर भाजपा पार्षद ने खोला मोर्चा, दी चेतावनी