ETV Bharat / city

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का दावा, मांग के अनुसार राज्यों को केंद्र कर रहा ऑक्सीजन सप्लाई - केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर में ऑक्सीजन की उपयोगिता को देखते हुए केंद्र सरकार देश भर में युद्धस्तर पर ऑक्सीजन उपलब्ध करा रही है. उन्होंने दावा किया है कि पिछले दो सप्ताह से राज्यों को मांग के अनुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है.

Union Minister of State for Finance anurag thakur
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर
author img

By

Published : May 26, 2021, 7:50 PM IST

शिमलाः केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रेसविज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि राज्यों की मांग के अनुसार केंद्र ऑक्सीजन की सप्लाई कर रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य की मांग को अनदेखा नहीं किया जा रहा है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने आपदा की इस घड़ी में युद्धस्तर पर कार्रवाई जारी रखी हुई है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर में ऑक्सीजन की उपयोगिता को देखते हुए केंद्र सरकार देश भर में युद्धस्तर पर ऑक्सीजन उपलब्ध करा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पीएम केयर्स व पीएसयू फंड से देश में 1500 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम चल रहा है. ऑक्सीजन प्लांट के नजदीक ही कोविड सेंटर्स भी तैयार किए जाएंगे, जिससे ऑक्सीजन की समस्या पर स्थाई रूप से काम किया जा सके. समय को कम करने के लिए सरकार की ओर से वायुसेना और ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए ऑक्सीजन आपूर्ति की जा रही है.

विदेशों से मिली सहायता सीधे राज्यों में भेजी जा रही है

अनुराग ठाकुर ने कहा कि बाहर से आने वाली सहायता को केंद्र सरकार ने राज्यों और केन्द्र-शासित प्रदेशों को तेजी से वितरित करने के लिए निर्बाध रूप से सहयोग किया है. 27 अप्रैल 2021 से लेकर अब तक कुल मिलाकर 17,755 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 16031 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, 13,449 वेंटिलेटर/बाई पैप, 6.9 लाख रेमडिसिविर की खुराकें सड़क एवं हवाई मार्ग के जरिए भेजी जा चुकी हैं. प्राप्तकर्ता राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों और संस्थानों को कारगर तत्काल आवंटन और सुव्यवस्थित वितरण का एक निरंतर अभियान जारी है.

हिमाचल में 3 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना आपदा की इस दूसरी लहर में पीएम केयर्स व पीएसयू के फंड से देश भर में 1500 ऑक्सीजन प्लांट लगने व हिमाचल में निर्बाध ऑक्सीजन वितरण सुनिश्चित कराने के लिए अपने निजी प्रयासों से 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 3 ऑक्सीजन प्लांट व 200 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए गए हैं.

हमीरपुर में अनुराग ठाकुर स्थापित करेंगे ऑक्सीजन बैंक

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विशेषकर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कोई कमी न हो इसलिए 'मैं अपने निजी प्रयासों से ऑक्सीजन बैंक बनाने की दिशा में प्रयासरत हूं'. 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ,3 ऑक्सीजन प्लांट व 200 ऑक्सीजन सिलेंडरों को मिलाकर जल्द एक ऑक्सीजन बैंक जोकि 700 बेडों को निर्बाध रूप से O2 सप्लाई करने में सक्षम होगा की स्थापना काम शुरू हो गया है. इस ऑक्सीजन बैंक की स्थापना होने से कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूती मिलेगी.

पीएसए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट से इन जिलों को मिलेगा लाभ

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर में जरूरतें बदली तो उनके हिसाब से प्राथमिकताएं भी बदलनी पड़ी हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के उपचार के दौरान हमीरपुर संसदीय में ऑक्सीजन की कोई समस्या न हो इसके लिए सभी जिला प्रशासन (कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर और ऊना) से बात करके तीन पीएसए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट (500 एलपीएम का एक व 140- 140 एलपीएम के दो) लगवाने का निर्णय लिया है जिससे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सभी पांचों जिलों को लाभ पहुंचेगा.

दिल्ली में हिमाचलवासियों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया गया

इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में हिमाचलवासियों को ऑक्सीजन की कमी न हो इसके उन्होंने अपने निजी प्रयासों से 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यहां पर विभिन्न हिमाचली कल्याणकारी संस्थाओं को उपलब्ध कराया है.

ये भी पढ़ें: 31 मई से अनलॉक हो सकता है हिमाचल, CM जयराम ठाकुर ने दिए संकेत

शिमलाः केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रेसविज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि राज्यों की मांग के अनुसार केंद्र ऑक्सीजन की सप्लाई कर रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य की मांग को अनदेखा नहीं किया जा रहा है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने आपदा की इस घड़ी में युद्धस्तर पर कार्रवाई जारी रखी हुई है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर में ऑक्सीजन की उपयोगिता को देखते हुए केंद्र सरकार देश भर में युद्धस्तर पर ऑक्सीजन उपलब्ध करा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पीएम केयर्स व पीएसयू फंड से देश में 1500 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम चल रहा है. ऑक्सीजन प्लांट के नजदीक ही कोविड सेंटर्स भी तैयार किए जाएंगे, जिससे ऑक्सीजन की समस्या पर स्थाई रूप से काम किया जा सके. समय को कम करने के लिए सरकार की ओर से वायुसेना और ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए ऑक्सीजन आपूर्ति की जा रही है.

विदेशों से मिली सहायता सीधे राज्यों में भेजी जा रही है

अनुराग ठाकुर ने कहा कि बाहर से आने वाली सहायता को केंद्र सरकार ने राज्यों और केन्द्र-शासित प्रदेशों को तेजी से वितरित करने के लिए निर्बाध रूप से सहयोग किया है. 27 अप्रैल 2021 से लेकर अब तक कुल मिलाकर 17,755 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 16031 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, 13,449 वेंटिलेटर/बाई पैप, 6.9 लाख रेमडिसिविर की खुराकें सड़क एवं हवाई मार्ग के जरिए भेजी जा चुकी हैं. प्राप्तकर्ता राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों और संस्थानों को कारगर तत्काल आवंटन और सुव्यवस्थित वितरण का एक निरंतर अभियान जारी है.

हिमाचल में 3 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना आपदा की इस दूसरी लहर में पीएम केयर्स व पीएसयू के फंड से देश भर में 1500 ऑक्सीजन प्लांट लगने व हिमाचल में निर्बाध ऑक्सीजन वितरण सुनिश्चित कराने के लिए अपने निजी प्रयासों से 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 3 ऑक्सीजन प्लांट व 200 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए गए हैं.

हमीरपुर में अनुराग ठाकुर स्थापित करेंगे ऑक्सीजन बैंक

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विशेषकर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कोई कमी न हो इसलिए 'मैं अपने निजी प्रयासों से ऑक्सीजन बैंक बनाने की दिशा में प्रयासरत हूं'. 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ,3 ऑक्सीजन प्लांट व 200 ऑक्सीजन सिलेंडरों को मिलाकर जल्द एक ऑक्सीजन बैंक जोकि 700 बेडों को निर्बाध रूप से O2 सप्लाई करने में सक्षम होगा की स्थापना काम शुरू हो गया है. इस ऑक्सीजन बैंक की स्थापना होने से कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूती मिलेगी.

पीएसए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट से इन जिलों को मिलेगा लाभ

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर में जरूरतें बदली तो उनके हिसाब से प्राथमिकताएं भी बदलनी पड़ी हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के उपचार के दौरान हमीरपुर संसदीय में ऑक्सीजन की कोई समस्या न हो इसके लिए सभी जिला प्रशासन (कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर और ऊना) से बात करके तीन पीएसए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट (500 एलपीएम का एक व 140- 140 एलपीएम के दो) लगवाने का निर्णय लिया है जिससे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सभी पांचों जिलों को लाभ पहुंचेगा.

दिल्ली में हिमाचलवासियों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया गया

इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में हिमाचलवासियों को ऑक्सीजन की कमी न हो इसके उन्होंने अपने निजी प्रयासों से 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यहां पर विभिन्न हिमाचली कल्याणकारी संस्थाओं को उपलब्ध कराया है.

ये भी पढ़ें: 31 मई से अनलॉक हो सकता है हिमाचल, CM जयराम ठाकुर ने दिए संकेत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.