शिमला: हिमाचल में बल्क ड्रग पार्क की मांग को लेकर केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Union Minister Anurag Singh Thakur) ने केंद्रीय रसायन और उर्वरक व स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात (Anurag Thakur meets union health minister Mansukh Mandaviya) की. इसके अलावा उन्होंने ऊना में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर के जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का आग्रह किया.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केमिकल एंड फर्टिलाइजर मिनिस्ट्री (chemical and fertilizer ministry) ने पूरे देश में तीन बल्क ड्रग पार्क देने का निर्णय लिया था, और 3000 करोड़ का प्रावधान पिछले बजट में किया है. हिमाचल फार्मा हब (Himachal Pharma Hub) है इसलिए इन तीन में से एक बल्क ड्रग पार्क हिमाचल में भी आ सके, इसके लिए सामूहिक प्रयास किए जा रहे हैं. जिसको लेकर केंद्रीय रसायन और उर्वरक व स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने इस विषय को सकारात्मक रूप से लिया है. इस बल्क ड्रग पार्क के बनने से न सिर्फ पूरे हिमाचल में फार्मा उद्योग (pharma industry in himachal) को और बढ़ावा मिलेगा बल्कि इस मंजूरी मिलने पर करीब 10 हजार लोगों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा. बल्क ड्रग पार्क बनने से यहां एक बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर बनकर तैयार होगा, जिसका लाभ पूरे प्रदेश को मिलेगा.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री से ऊना में बन रहे पीजीआई सैटेलाइट सेंटर (PGI Satellite Center in Una) के जल्द निर्माण कार्य पूरा का आग्रह भी किया है. ऊना के मलाहत में लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से पीजीआई के सैटेलाइट सेंटर की मंजूर हुई है. जिसका शिलान्यास 2019 में हो चुका है.
उन्होंने कहा कि ऊना में बन रहे इस पीजीआई का लाभ जल्द से जल्द प्रदेशवासियों को मिल सके इस विषय में स्वास्थ्य मंत्री से विस्तार में बात हुई. स्वास्थ्य मंत्री ने इसके काम में तेजी लाने और जल्द से जल्द निर्माण का भरोसा दिया है. बता दें कि ऊना के इस पीजीआई सेटेलाइट सेंटर का लाभ पंजाब और हिमाचल दोनों को हो पाएगा. 500 करोड़ से बनने वाले सेंटर में 125 से अधिक चिकित्सक एक हजार के करीब कर्मचारी तैनात होंगे.