यूक्रेन में फंसे हिमाचल के 130 लोगों को वापस लाने की कोशिशें तेज, आज आएंगे दो विमान
यूक्रेन में हिमाचल के 130 छात्र फंसे हैं. सीएम जयराम ने बजट सत्र (hp budget session 2022 ) के दौरान सदन में कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच भू-राजनीतिक तनाव और विवाद का बढ़ना पूरे अतंर्राष्ट्रीय समुदाय और हमारे देश के लिए भी चिंता का विषय है. यूक्रेन में भारतीय नागरिकों, विशेषकर छात्रों की सुरक्षा को लेकर सभी चिंतित हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर..
हिमाचल में 8.82 लाख से ज्यादा युवा बेरोजगार, तीन साल में 41,229 को मिली नौकरी
राज्य भर के रोजगार कार्यालयों में अब तक कुल 8 लाख, 82 हजार, 269 युवा पंजीकृत हैं. हिमाचल विधानसभा के बजट सेशन (himachal assembly budget session) में ये जानकारी एक लिखित जवाब में सामने आई है. आबादी के लिहाज से कांगड़ा हिमाचल का सबसे बड़ा जिला है. यहां 1,84,381 युवा रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर..
किन्नौर के सीमांत क्षेत्रों के विकास कार्यों की डीपीआर तैयार करने को लेकर होगी बैठक, डीसी ने दिए ये निर्देश
27 फरवरी को कल्पा व पूह खंड में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा. डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने रिकांगपिओ में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में तीन खंड हैं. जिसमें से कल्पा व पूह खंड के ग्रामीण क्षेत्र चीन सीमांत से सटे हुए (Vibrant Village Program) हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में तेज गति से विकास कार्यों को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा इन दोनों खंडों में 27 फरवरी को विशेष ग्राम सभा रखने के लिए निर्देश दिए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर..
शिमला में चोरों के हौसले बुलंद, खलीनी में एटीएम मशीन तोड़ते हुए एक युवक गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश में चोरी के मामले बढ़ (theft cases in himachal) रहे हैं. ताजा मामला राजधानी शिमला के खलीनी का है. जहां एक युवक को एटीएम मशीन (ATM theft case in Shimla) तोड़ते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी शिमला ने मामले की पुष्टि की है. यहां पढ़ें पूरी खबर..
ऊना में जनरल स्टोर में भड़की आग, लाखों का नुकसान
जिला ऊना मुख्यालय के साथ लगते गांव अबादा बराना में एक जनरल स्टोर (fire in general store in una) आग लग गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आगजनी की घटना में करीब 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. यहां पढ़ें पूरी खबर..
सदन में गूंजा अनिरुद्ध सिंह से दुर्व्यवहार का मामला, नेता प्रतिपक्ष ने की कार्रवाई की मांग
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह के साथ पुलिस सब इंस्पेक्टर द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का मामला उठाया. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अनिरुद्ध सिंह (opposition leader on anirudh singh) विधायक हैं और उनके साथ ओल्ड बस स्टैंड में सब इंस्पेक्टर ने दुर्व्यवहार किया है, जिसे किसी सूरत में बर्दशत नहीं किया जाएगा. यहां पढ़ें पूरी खबर..
गोरखपुर में गरजे अनुराग ठाकुर, अखिलेश-राहुल पर साधा निशाना
गोरखपुर में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी आखिर क्यों यूपी के चुनाव से पूरी तरह गायब हैं. क्या प्रदेश की जनता उन्हें सुनना नहीं चाहती या वह प्रदेश की जनता को अब अपना नहीं (up assembly election 2022) मानते. यहां पढ़ें पूरी खबर..
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र, वीडियो संदेश भेज लगा रहे मदद की गुहार
रूस के हमले के बाद यूक्रेन के हालात काफी तेजी से बदल रहे हैं. यूक्रेन के विभिन्न विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों और उनके परिजनों की चिंताएं भी बढ़ रही हैं. हर वक्त किसी अनहोनी का साया सिर पर मंडरा रहा है. ऐसे में यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र वीडियो संदेश के माध्यम से भारत सरकार से वतन वापसी की गुहार लगा रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट... यहां पढ़ें पूरी खबर..
पहाड़ों पर मौसम ने बदली करवट, शिमला, कुफरी सहित ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले चार दिनों से बर्फबारी हो रही है. वहीं, आज शनिवार को पहाड़ों की रानी शिमला, कुफरी और नारकंडा में भी सुबह से ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया (fresh snowfall in shimla) है. इसी बीच शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर पहुंच पर्यटकों ने बर्फ के फाहों के बीच मस्ती (tourist enjoying in shimla) करते दिखे. यहां पढ़ें पूरी खबर..
ये भी पढ़ें: दावों पर सवाल! करसोग के इस स्कूल में सुविधाओं का अभाव, बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित