शिमला: राजधानी शिमला में अब तक कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन शनिवार को जिला के दीन दयाल अस्पताल शिमला में कोरोना के दो नए संदिग्ध मामला सामने आया है.
दो हेल्थ वर्कर अभी संदिग्ध हैं. दोनों को आईसोलेशन के लिए डीडीयू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बता दें कि दोनों वर्कर शिमला के आईजीएमसी में कार्यरत हैं. दोनों ही वर्करों की रिपोर्ट टेस्ट के लिए भेज दी गई है.
डीडीयू एमएस लोकेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने 15 लोगों कोक्वारंटाइन किया था. 15 में से 13 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, दो लोगों की रिपोर्ट शाम तक आ जाएगी.