ETV Bharat / city

पराला और भट्टाकुफर फल मंडी से 3 करोड़ रुपए का सेब लेकर दो खरीदार फरार, मामला दर्ज - DSP Theog Lakhbir Singh

ठियोग की पराला मंडी से करीब दो करोड़ रुपए का सेब खरीदकर बिहार के पूर्वी चंपारण का खरीदार गायब हो गया है. यह खरीदार 2011 से शिमला की भट्टाकुफर मंडी सेब खरीदने आ रहा था और बिहार के अलावा नेपाल के लिए सेब भेजता था. 27 अगस्त से उसका मोबाइल बंद है.

apples
apples
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 4:54 PM IST

शिमला: हिमाचल में सेब सीजन (Apple season in Himachal) शुरू होते ही ठग सक्रिय हो गए हैं और बागवानों के साथ ठगी होने लगी है. ताजा मामले में शिमला जिले के ठियोग की पराला और शिमला की भट्टाकुफर फल मंडी की है, जहां दो खरीदार करीब 3 करोड़ रुपए का सेब लेकर गायब हैं. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. सेब लेकर गायब हुए लदानी को पकड़ने के लिए टीम तैयार की जा रही है.

ठियोग की पराला मंडी से करीब दो करोड़ रुपए का सेब खरीदकर बिहार के पूर्वी चंपारण का खरीदार गायब है. 2011 से यह खरीदार शिमला की भट्ठाकुफर मंडी सेब खरीदने आ रहा था और बिहार के अलावा नेपाल के लिए सेब भेजता था. 27 अगस्त से उसका मोबाइल बंद है. जन्माष्टमी के दौरान छुट्टियों का फायदा उठाकर यह मंडी से गायब हो गया. पराला मंडी के 20 से अधिक आढ़तियों से इसने बागवानों का सेब खरीदा था. वहीं, दूसरी ओर शिमला के भट्टाकुफर फल मंडी से भी महाराष्ट्र का एक खरीदार एक करोड़ रुपए के सेब खरीदने के बाद गायब हो गया है. उसने भी करीब 6 आढ़तियों से सेब खरीदे थे.


डीएसपी ठियोग लखबीर सिंह (DSP Theog Lakhbir Singh) ने बताया कि पराला मंडी से फरार खरीदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामला एसआईटी कोडी को भेजा जा रहा है. वह अपने तरीके से काम करेगी और जल्द ही फरार खरीदार को पकड़ लिया जाएगा. फिलहान उन्होंने बागवानों से इस सीजन में विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ठगी होने पर जल्द से जल्द नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाएं.

शिमला: हिमाचल में सेब सीजन (Apple season in Himachal) शुरू होते ही ठग सक्रिय हो गए हैं और बागवानों के साथ ठगी होने लगी है. ताजा मामले में शिमला जिले के ठियोग की पराला और शिमला की भट्टाकुफर फल मंडी की है, जहां दो खरीदार करीब 3 करोड़ रुपए का सेब लेकर गायब हैं. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. सेब लेकर गायब हुए लदानी को पकड़ने के लिए टीम तैयार की जा रही है.

ठियोग की पराला मंडी से करीब दो करोड़ रुपए का सेब खरीदकर बिहार के पूर्वी चंपारण का खरीदार गायब है. 2011 से यह खरीदार शिमला की भट्ठाकुफर मंडी सेब खरीदने आ रहा था और बिहार के अलावा नेपाल के लिए सेब भेजता था. 27 अगस्त से उसका मोबाइल बंद है. जन्माष्टमी के दौरान छुट्टियों का फायदा उठाकर यह मंडी से गायब हो गया. पराला मंडी के 20 से अधिक आढ़तियों से इसने बागवानों का सेब खरीदा था. वहीं, दूसरी ओर शिमला के भट्टाकुफर फल मंडी से भी महाराष्ट्र का एक खरीदार एक करोड़ रुपए के सेब खरीदने के बाद गायब हो गया है. उसने भी करीब 6 आढ़तियों से सेब खरीदे थे.


डीएसपी ठियोग लखबीर सिंह (DSP Theog Lakhbir Singh) ने बताया कि पराला मंडी से फरार खरीदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामला एसआईटी कोडी को भेजा जा रहा है. वह अपने तरीके से काम करेगी और जल्द ही फरार खरीदार को पकड़ लिया जाएगा. फिलहान उन्होंने बागवानों से इस सीजन में विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ठगी होने पर जल्द से जल्द नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाएं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस में बड़े लेवल पर होगा बदलाव, प्रदेश कमेटी से लेकर ब्लॉक स्तर पर निष्क्रिय पदाधिकारी होंगे बाहर

ये भी पढ़ें: दहकती मशालों के बीच मंदिर पहुंचा मां अंबिका का मोहरा, नाउ में धूमधाम से मनाया गया होम उत्सव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.